safed moonga
सफेद मूंगा – White Coral
7,320.50 Original price was: ₹7,320.50.1,499.00Current price is: ₹1,499.00. Add to cart
Sale!

सफेद मूंगा – White Coral

Original price was: ₹7,320.50.Current price is: ₹1,499.00.

-80%

सफेद मूंगा बहुत ही खूबसूरत और चमत्‍कारिक रत्‍न है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार इस स्‍टोन को धारण करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और पैसों से संबंधित कार्यों में सफलता मिलती है, इसके साथ ही मानसिक शांति, दृ‍ढ़ इच्‍छाशक्‍ति और स्‍वस्‍थ संतान की भी प्राप्‍ति होती है।

🎁 Best Offers
  • UPI पर 300 रुपए की छूट
  • 7 दिनों की आसान फूल रिफंड पॉलिसी
  • लैब सर्टिफिकेट (Govt. Approved)
  • फ़ोन पर ख़रीदें: +91 9354299817
Guaranteed Safe Checkout

सफेद मूंगा कैसा होता है – Safed moonga kaisa hota hai

डायमंड स्‍टोन के उपरत्‍न के रूप में सफेद मूंगा धारण किया जाता है। यह रत्‍न ना केवन आर्थिक स्थिति को बेहतर करता है बल्कि लव लाइफ में भी खुशियों और प्‍यार में इजाफा करता है। कला और क्रिएटिविटी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफेद मूंगा पहनने से अपने काम में सफलता मिलती है।

आइए अब जानते हैं सफेद मूंगा धारण करने के लाभ क्‍या हैं।

सफेद मूंगा के फायदे – Safed moonga stone benefits in hindi

संस्‍कृत में सफेद मूंगा को ‘श्‍वेत प्रवल’ भी कहा जाता है। वेदों के अनुसार कुंडली में मंगल की कमजोर स्थिति में सफेद मूंगा पहना जाता है। यदि किसी व्‍यक्‍ति की जन्‍मकुंडली में मंगल किसी अशुभ ग्रह या नीच स्‍थान में बैठा हो, तो इस स्थिति में सफेद कोरल स्‍टोन पहना जा सकता है।

  • सफेद मूंगा यानि व्‍हाइट कोरल स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी बहुत लाभकारी है। इसे पहनने से इम्‍यूनिटी मजबूत होती है और व्‍यक्‍ति को मानसिक शांति मिलती है।
  • आर्थिक परेशानियों, समस्‍याओं और मामलों को सुलझाने के लिए सफेद मूंगा पहना जाता है। इस रत्‍न के प्रभाव से आर्थिक क्षेत्र में आ रही मुश्किलें दूर होती हैं और आय के नए मार्ग खुलते हैं एवं रुकावटें दूर होती हैं।
  • व्‍हाइट कोरल के पॉजीटिव एनर्जी से व्‍यक्‍ति को अपने कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलते हैं जिससे वह पैसों की तंगी से अपने आप निकल पाता है।
  • इतना ही नहीं सफेद मूंगा को पहनने से बुद्धि और ज्ञान में भी वृद्धि होती है। यदि किसी जातक को अपना गुस्‍सा और नकारात्‍मक विचारों एवं भावनाओं को कंट्रोल करने में दिक्‍कत आ रही है, तो वह व्‍हाइट कोरल पहन सकता है।
  • यह स्‍टोन शरीर से नेग‍ेटिव एनर्जी को खत्‍म करता है और आंतरिक शांति प्रदान करता है।
  • व्‍हाइट कोरल पहनने से शरीर का परिसंचरण तंत्र और श्‍वसन तंत्र बेहतर तरीके से काम कर सकता है। कुछ आयुर्वेदिक ग्रंथों में भी खून से संबंधित विकारों, पीलिया, ब्रोंकाइटिस, अस्‍थमा आदि विकारों से ग्रस्‍त व्‍यक्‍ति को सफेद मूंगा पहनने की सलाह दी गई है।
  • माना जाता है कि गर्भवती महिला के व्‍हाइट कोरल पहनने से उनके शरीर में पॉजीटिव एनर्जी आती है जिससे इमोशनल स्‍ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है। कुपोषण या भूख कम लगने की समस्‍या से जूझ रहे बच्‍चे भी इस स्‍टोन को पहन सकते हैं।
  • रोमांटिक और लव लाइफ में प्‍यार के रंग भरने के लिए सफेद मूंगा पहना जाता है।
  • क्रिएटिव क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को व्‍हाइट कोरल पहनने से लोकप्रियता और प्रसिद्धि प्राप्‍त होती है।
  • डायबिटीज और आंखों से संबंधित बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए यह स्‍टोन बहुत उपयोगी है।
  • यदि पति-पत्‍नी के बीच अनबन चल रही है या दोनों के बीच छोटी-छोटी बात पर भी लड़ाई हो जाती है, तो सफेद मूंगा आप दोनों के बीच की खटास को दूर कर सकता है। इस शक्‍ति और प्रभाव ऐसा होता है कि जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन कम होने लगती है।

सफेद मूंगा स्‍टोन का ग्रह कौन-सा है – White coral planet in Hindi

व्‍हाइट कोरल स्‍टोन डायमंड और ओपल का उपरत्‍न है। यह स्‍टोन मंगल ग्रह से संबंध रखता है। इस तरह कहा जा सकता है मंगल ग्रह सफेद मूंगा स्‍टोन के स्‍वामी ग्रह हैं। इस रत्‍न को धारण करने से मंगल ग्रह से संबंधित सभी तरह के लाभ मिलते हैं।

सफेद मूंगा रत्‍न की राशि कौन-सी है – White coral zodiac sign

सफेद मूंगा, मंगल ग्रह का उपरत्‍न है और मंगल देव वृषभ राशि के स्‍वामी हैं। इस कारण वृषभ राशि का भाग्‍य उपरत्‍न सफेद मूंगा है। तुला राशि के जातक भी इस स्‍टोन को पहन सकते हैं।

सफेद मूंगा कौन पहन सकता है – Safed munga kon pehan sakta hai

इस स्‍टोन को धारण करने से मंगल ग्रह से संबंधित शुभ प्रभाव मिलते हैं। कुंडली में मंगल को मजबूत करने के लिए इस स्‍टोन को पहना जाता है। मेष और वृश्चिक राशि के लोग भी इस स्‍टोन को पहन सकते हैं। पश्चिमी ज्‍योतिष के अनुसार सफेद मूंगा वृश्चिक राशि का बर्थस्‍टोन है। इसे धनु राशि, मीन राशि, कर्क राशि और सिंह राशि के लोग भी पहन सकते हैं।

सफेद मूंगा कब धारण करें – Safed moonga kab pahne

मंगल ग्रह के उपरत्‍न सफेद मूंगा को मंगलवार के दिन पहनना चाहिए। शुक्‍ल पक्ष के मंगलवार या किसी भी शुभ मंगलवार के दिन आप इस स्‍टोन को पहन सकते हैं।

सफेद मूंगा किस उंगली में पहने – Safed moonga kis ungli mein pehne

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि यह मंगल ग्रह का उपरत्‍न है इसलिए इस स्‍टोन को मंगलवार के दिन धारण किया जाता है।

सफेद मूंगा धारण करने की विधि – Safed moonga kab pahne

मंगल ग्रह के इस स्‍टोन को आपको मंगलवार के दिन ही धारण करना चाहिए। इससे आपको इस चमत्‍कारिक रत्‍न के ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ मिल पाते हैं।

सफेद मूंगा स्‍टोन की अंगूठी को सीधे हाथ की तर्जनी उंगली में पहनना चाहिए। इसे चांदी में या पंचधातु में पहना जा सकता है।

व्‍हाइट कोरल को मंगलवार की सुबह पहनना चाहिए। सुबह स्‍नान के बाद घर के पूजन स्‍थल में बैठ जाएं और तांबे की कटोरी या बर्तन में गंगाजल, तुलसी की पत्तियां, गाय का कच्‍चा दूध, शहद और घी डालें। अब इसमें सफेद मूंगा स्‍टोन को डाल दें।

इसके बाद 108 बार ‘ऊं अं अंगारकाय नम:’ का जाप करें। अब व्‍हाइट कोरल स्‍टोन को निकाल कर साफ कर लें और इसे धारण करें।

सफेद मूंगा किस धातु में पहने – Safed moonga kis dhatu mein dharan karein

मंगल ग्रह के सफेद मूंगा स्‍टोन को चांदी या सोने की धातु में पहना जाता है। आप इसे पंचधातु, प्‍लैटिनम या व्‍हाइट गोल्‍ड में भी पहन सकते हैं।

सफेद मूंगा कीमत – White coral price in India

स्‍टोन की क्‍वालिटी के आधार पर उसकी कीमत निर्भर करती है। सफेद मूंगा रत्‍न की क्‍वालिटी, आकार और ओरिजन के आधार पर, यह तय किया जाता है कि सफेद मूंगा स्‍टोन की कीमत क्‍या है। 

भारत में सफेद मूंगा स्‍टोन की कीमत 250 रुपए से 400 रुपए प्रति कैरेट हो सकती है। इसके बाद क्‍वालिटी के आधार पर सफेद मूंगा की कीमत बढ़ती जाती है।

कहां से लें – Buy white coral online

कोई भी रत्‍न या स्‍टोन तभी लाभ पहुंचाता है, जब उसकी क्‍वालिटी अच्‍छी हो। असली और उच्‍च क्‍वालिटी का स्‍टोन की पहनना चाहिए वरना इसे धारण करने का कोई लाभ नहीं है।

Jeewan Mantra द्वारा सफेद मूंगा स्‍टोन को मंगल ग्रह के मंत्रों से अभिमंत्रित कर के आपके पास भेजा जाएगा। इसलिए आप Jeewan Mantra से बिना किसी हिचक के सफेद मूंगा ऑर्डर कर सकते हैं।