sunstone
संगसितारा – Sunstone Precious Gemstone
7,187.40 Original price was: ₹7,187.40.1,100.00Current price is: ₹1,100.00. Add to cart
Sale!

संगसितारा – Sunstone Precious Gemstone

Original price was: ₹7,187.40.Current price is: ₹1,100.00.

-85%

Sunstone – करियर, धन, संतान, संबंध, प्रेम, व्यवसाय और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए भी रत्न धारण किया जाता है। आइए जानते हैं सनस्टोन रत्न धारण करने की विधि, फायदे और इसका ज्योतिषीय महत्व –

🎁 Best Offers
  • UPI पर 300 रुपए की छूट
  • 7 दिनों की आसान फूल रिफंड पॉलिसी
  • लैब सर्टिफिकेट (Govt. Approved)
  • फ़ोन पर ख़रीदें: +91 9354299817
Guaranteed Safe Checkout

सनस्‍टोन एक ऐसा चमत्‍कारिक रत्‍न है जो पाचन और शारीरिक शक्‍ति में सुधार करता है। यह स्‍टोन ह्रदय से संबंधित रोगों से बचाने, कोलेस्‍ट्रॉल और मोटापे को कंट्रोल करने में मदद करता है। इस रत्‍न से जातक का आत्‍मविश्‍वास और इच्छा शक्ति बढ़ती है।

आइए जानते हैं सनस्‍टोन पहनने के क्‍या फायदे होते हैं और इसे धारण करने की विधि क्‍या है।

सनस्‍टोन के फायदे – Benefits of Sunstone in Hindi

इस खूबसूरत और चमत्‍कारिक स्‍टोन को पहनने से व्‍यक्‍ति को निम्‍न लाभ मिलते हैं :

  • सनस्‍टोन में सोलर एनर्जी होती है और इसमें सूर्य की शक्‍ति एवं गरमाई समाहित होती है। इस स्‍टोन को पहनने से तनाव दूर होता है और मानसिक स्‍पष्‍टता आती है।
  • यह एक शक्‍तिशाली स्‍टोन है जिसे पहनने से जीवन में आनंद और सकारात्‍मक भावनाएं पैदा होती हैं।
  • इस स्‍टोन को पहनने से मेटाबोलिज्‍म और पाचन को बढ़ावा मिलता है एवं शरीर की शक्‍ति बढ़ती है।
  • व्‍यक्‍ति में नेतृत्‍व के गुण को बढ़ाने और निखारने के लिए भी इस स्‍टोन को पहना जाता है। इसे पहनने से व्‍यक्‍ति के विचारों में नवीनता आती है।
  • यदि आपको तनाव रहता है या आप किसी मौसमी बीमारी जैसे कि गले में खराश की समस्‍या से ग्रस्‍त हैं, तो सनस्‍टोन इससे छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है।
  • व्‍यापारियों के लिए भी सनस्‍टोन बहुत फायदेमंद होता है। अपने व्‍यापार को बढ़ाना चाहते हैं या व्‍यापार में हो रहे घाटे से परेशान हैं तो सनस्‍टोन आपकी मुश्किलों को दूर कर सकता है।
  • मूड को बेहतर करने और यौन शक्‍ति को बढ़ाने के लिए भी इस स्‍टोन को पहना जाता है। यह शरीर से आलस को दूर करता है और जीवन के ऊंचे लक्ष्‍यों को पाने के लिए प्रेरित करता है। इससे शरीर में एनर्जी आती है।
  • सूर्य का रत्‍न होने के कारण सनस्‍टोन को पहनने से व्‍यक्‍ति सूर्य की ही तरह चमकदार, निडर, साहसी और मजबूत बनता है।
  • इस रत्‍न के प्रभाव से मानसिक स्थिरता, मानसिक शांति और जीवन में परिपक्‍वता आती है।
  • सनस्‍टोन धारणकर्ता की निर्णय लेने की क्षमता को सुधारता है और जीवन के प्रति सकारात्‍मक विचारों का संचार करता है।
  • समाज में सम्‍मान बढ़ाता है और व्‍यक्‍ति के अंदर अच्‍छे गुणों में बढ़ोत्तरी होती है। यह स्‍टोन बीमारियों से बचाकर स्‍वस्‍थ रखने में भी मदद करता है।
  • राजनीति में कार्य कर रहे लोगों को सनस्‍टोन जरूर पहनना चाहिए। ऊंचे पद पर बैठे लोगों को सनस्‍टोन पहनने से लाभ मिलता है।

सनस्‍टोन की पहचान –  How to identify Sunstone in Hindi

सनस्‍टोन कई तरह के रंगों में आता है और यह पीला, नारंगी और लाल रंग का हो सकता है। स्‍टोन के अंदर कॉपर प्‍लेटलेट्स के साइज आधार पर इसका रंग निर्भर करता है। कॉपर प्‍लेटलेट्स स्‍टोन को गुलाबी या लाल रंग देते हैं। कुछ सनस्‍टोन गहरे हरे या नीले रंग के भी हो सकते हैं।

सनस्‍टोन पहनने की विधि – Sunstone kaise dharan karein

सूर्य देव के इस स्‍टोन को आपको रविवार के दिन ही धारण करना चाहिए। इससे आपको इस चमत्‍कारिक रत्‍न के ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ मिल पाते हैं।

सन स्‍टोन की अंगूठी को सीधे हाथ की अनामिका उंगली में पहनना चाहिए। इसे सोने की धातु में या पंचधातु में पहना जा सकता है। आप इसे चांदी या प्‍लैटिनम में भी पहन सकते हैं।

सनस्‍टोन को रविवार की सुबह पहनना चाहिए। सुबह स्‍नान के बाद घर के पूजन स्‍थल में बैठ जाएं और तांबे की कटोरी या बर्तन में गंगाजल, तुलसी की पत्तियां, गाय का कच्‍चा दूध, शहद और घी डालें। अब इसमें सनस्‍टोन को डाल दें।

इसके बाद 108 बार ‘ऊं घृणि सूर्याय नम:’ का जाप करें। अब सनस्‍टोन को निकाल कर साफ कर लें और इसे धारण करें।

सनस्‍टोन किस धातु में पहनना चाहिए – Sunstone kis dhatu mein dharan karein

सूर्य के प्रमुख रत्‍न माणिक्‍य की तरह इसके उपरत्‍न को भी सोने में पहनना चाहिए। इसके बाद आप इस स्‍टोन को पंचधातु, चांदी या व्‍हाइट गोल्‍ड में भी पहन सकते हैं।

सनस्‍टोन किस उंगली में पहनें – Sunstone ring finger

माणिक्‍य की तरह सनस्‍टोन को सीधे हाथ की अनामिका उंगली में पहनना चाहिए। आप जिस भी हाथ से अपने ज्‍यादातर काम करते हैं, उस हाथ की अनामिका उंगली में सनस्‍टोन की अंगूठी को पहनें।

सनस्‍टोन किस दिन पहनें – Susntone shubh muhurat

सूर्य का स्‍टोन होने के कारण इस रत्‍न को रविवार के दिन पहनना चाहिए। आप इसे सोमवार के दिन भी धारण कर सकते हैं।

सनस्‍टोन की कीमत – Susntone price in India

सनस्‍टोन की क्‍वालिटी के आधार पर इसकी कीमत 500 रुपए प्रति रत्ती से शुरू होती है और 2000 प्रति रत्ती तक जा सकती है।

सनस्‍टोन किसे पहनना चाहिए – Sunstone kon pehan sakta hai?

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सनस्‍टोन का स्‍वामी सूर्य देव हैं और मीन राशि, सिंह राशि और तुला राशि के जातक इस स्‍टोन को पहन सकते हैं। अगर आपकी मीन, तुला या सिंह राशि है तो आप बिना किसी हिचक के सनस्‍टोन को पहन सकते हैं।

कहां से लें – Buy genuine Sustone online in India

कोई भी रत्‍न या स्‍टोन तभी लाभ पहुंचाता है, जब उसकी क्‍वालिटी अच्‍छी हो। असली और उच्‍च क्‍वालिटी का स्‍टोन की पहनना चाहिए वरना इसे धारण करने का कोई लाभ नहीं है।

Jeewan Mantra द्वारा सनस्‍टोन को सूर्य देव के मंत्रों से अभिमंत्रित कर के आपके पास भेजा जाएगा। इसलिए आप Jeewan Mantra से बिना किसी हिचक के सनस्‍टोन ऑर्डर कर सकते हैं।