अगर आपके पास जगह कम है, तो बड़े एसी के बजाय आप पोर्टेबल एयर कंडीशन खरीद सकते हैं। यह आपको दुकानों या फिर ऑनलाइन किफायती दाम में मिल जाएंगे।
गर्मी के दिनों में अब लोग कूलर के बजाय एयर कंडीशन लगाना पसंद करते हैं। घर हो या ऑफिस सबसे ज्यादा लोग स्प्लिट एसी या विंडो एसी ही खरीदते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इन दोनों के अलावा तीसरे प्रकार का एसी भी आता है, वो है पोर्टेबल एसी। आज के समय में सभी कमरों में एसी लगवाना संभव नहीं है, इसलिए बाजार में ऐसे एसी उपलब्ध हैं, जिनकी गतिशीलती अच्छा है और दाम भी किफायती है।
पोर्टेबल एयर कंडीशन पहियों से लैस होता है, जिसे आप कहीं भी शिफ्ट कर सकते हैं और हर समय ठंडी हवा के मजे ले सकते हैं। आमतौर पर घरों में एसी का बिल बहुत ज्यादा आता है, लेकिन ये पोर्टेबल एसी बिजली के बिलों को कम करने में आपकी खूब मदद करते हैं। सबसे अच्छी बात है कि पोर्टेबल एसी नो ड्रिप टेकनीक से लैस हैं। तो आइए हम आपको आज ऐसे पोर्टेबल एयर कंडीशन्स की जानकारी दे रहे हैं, जो एकदम आपके बजट में हैं।
पोर्टेबल एसी के फायदे
- – इन्हें स्प्लिट एसी और विंडो एसी जैसे इंस्टॉलेशेन की जरूरत नहीं होती।
- – यदि आप किराए के घर या अपार्टमेंट में रहते हैं, तो पोर्टेबल एसी आपके लिए सही विकल्प हैं।
- – पोर्टेबल एसी छोटी जगहों के लिए आइडल कूलिंग सॉल्यूशन है।
- – आमतौर पर पोर्टेबल एसी में प्रोग्राम करने वाले टाइमर होते हैं, जो आपके आराम को बढ़ाते हैं और कम बिजली की खपत करते हैं।
- – पोर्टेबल ह्यूमिडिफायर होते हैं, जो आपके कमरे में नमी को कम करने में मददगार हैं।
एसी खरीदते वक्त रखें इन बातों का ख्याल- विंडो एसी और स्प्लिट एसी की तुलना में पोर्टेबल एसी की कीमत कम है। अगर आपको छोटे बेडरूम के बजाय बड़े लिविंग रूम के लिए एसी चाहिए, तो थोड़ा और खर्च करना होगा।
- पोर्टेबल एसी खरीदते समय इसका साइज बहुत मायने रखता है। इसके अलावा आपको यह भी देखना होगा कि ये आसान पोर्टेबिलिटी के लिए पहियों के साथ आता है या नहीं।
- यह बहुत जरूरी है कि पोर्टेबल एसी मॉडल जिन्हें आप खरीदने के बारे में सोचते हैं, कम ऊर्जा की खपत करते है या नहीं।
- हमेशा ऐसा पोर्टेबल एसी खरीदना चाहिए जो प्रोग्राम योग्य थर्मोस्टेट के साथ आता है। इसका मतलब जब आपका कमरा निर्धारित तापमान तक पहुंच जाएगा, तो यह अपने आप बंद हो जाएगा।
Bluestar 1 Ton Portable AC
यह एक ऐसा एसी है, जिसमें कैस्टर व्हील लगे हैं, ताकि आप इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से शिफ्ट कर सकें। फ्लिपकार्ट पर इस एसी की कीमत इन दिनों 25,990 रूपए है।
यहां से एसी खरीदने पर आपको बैंक ऑफर के तहत कई डिस्काउंट भी मिल जाएंगे। बता दें कि यह एसी 90 स्क्वायर फीट तक के कमरे के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। फायदे की बात ये है कि आप इस एसी को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं, जिसकी शुरूआत 2, 888 महीने से शुरू है।
Midea 1 Ton Portable ac
मीडिया 1 टन पोर्टेबल एसी आपको फ्लिपकार्ट पर 23,990 रूपए में मिल जाएगा। इसके अलावा इसमें नो-कॉस्ट ईएमआई और कुछ बैंक ऑफर्स भी अवेलेबल हैं। 1 टन वाला यह एसी ऑटो रीस्टार्ट के साथ आता है। इसमें आपकी सुविधा के लिए स्लीप मोड दिया है, जो आपकी नींद के अनुसार टैंप्रेचर को एडजस्ट करता है।
MarQ 1 Ton Portable AC
यह एसी भी आपके बजट के अंदर मिल जाएगा। इसकी कीमत 21,990 रूपए है। यह ऑटो रीस्टार्ट के साथ आता है। इसमें पॉवर कट के बाद सेटिंग को मैन्युल रूप से रीसेट करने की जरूरत नहीं है। इसका रखरखाव भी बड़ा आसान है। इसमें दिए गए स्लीप मोड की बदौलत आप हर रात एक बेहतर नींद ले सकते हैं। यह मोड आपको कंफर्टेबल रखने के साथ ऊर्जा की भी बचत कराता है।
Paradis 100 1 Ton Portable AC
भारत में गर्मी और उमस बहुत ज्यादा होती है। गर्मी को मात देने के लिए पैरेडिज 100 1 टन पोर्टेबल एसी काफी अच्छा है। बाजार में इसकी कीमत मात्र 22, 762 रूपए है। यह एसी 0.76 वॉट बिजली की खपत करता है। 1 टनवाला यह एसी एंटी बैक्टीरियल और एंटी डस्ट फिल्टर के साथ मिल रहा है।
Lloyd LP12B01TP 1 Ton Portable AC
इस एसी की कीमत इन दिनों 26990 है। यह 1 टन पोर्टबल एसी बिजली इनपुट की खपत करता है। इसकी कूलिंग कैपेसिटी 3540 वॉट है। इसमें ट्विन रोटरी कंप्रेसार है। कॉपर कंडेसर का इस्तेमाल इस एसी में किया गया है।
Royal Sovereign ARP-9411 Portable Air Conditioner
यह पोर्टेबल एसी तीन मोड्स के साथ आता है। कूलिंग, डिह्यूमिडिफायर और फैन मोड। हवा से नमी को हटाने के लिए यह पोर्टेबल एसी बहुत बढिय़ा है। इसमें 24 घंटे का टाइमर, डिजिटल कंट्रोल, स्लीप मोड और आसान ग्लाइडिंग केस्टर व्हील के साथ दिया गया है। यह 500 स्क्वायर के कमरे में अच्छी होगा। आप इस 11000 BTU वाले एसी को मात्र 24,190 रूपए में खरीद सकते हैं।
Portable Air Condition
पोर्टेबल एसी कूलिंग को बेहद आसान बनाता है। इस एसी का वजन लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बहुत कम रखा गया है। इसे आप कभी भी एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं। इसकी एंटीबैक्टीरियल चांदी की कोटिंग एयरबोर्न डिसीज फैलने से रोकती है और आपके रहने की जगह के अंदर की हवा को निर्जलित करती है, ताकि आप स्वच्छ और शुद्ध हवा में सांस ले पाएं।
साथ ही इसमें दिया गया ऑटो मोड बरसात के मौसम में भी आराम देता है, तब भी जब ह्यूमिडिटी बहुत ज्यादा होती है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पॉइंट के चलते आप इसे कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं और आराम से चार्ज कर सकते हैं। इस पोर्टेबल एसी को आप जीवनमंत्रा से मात्र 2,199 रूपए में खरीद सकते हैं।
Shinco 8,000 BTU Portable Air Conditioner
यह पोर्टेबल एसी की कीमत अमेजॉन पर 23,925 रूपए के करीब है। आपके 200 स्क्वायर फिट के कमरे में भी आप इसे आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं, यह पूरे कमरे को10 मिनट में ठंडा कर देगा। 8000 BTU की कूलिंग पॉवर के साथ यह 200 स्क्वायर फुट के कमरे को भी 10 मिनट में ठंडा कर देगा।
इसमें तीन मोड दिए गए हैं कूलिंग, डीह्यूमिडिफाइंग और फैन। 55 पाउंड वजन के साथ इसमें एलईडी डिसप्ले और रिमोट भी दिया गया है। इसके अलावा इसके दिए गए टाइमर को आप 24 घंटे तक सेट कर सकते हैं।
De’Longhi 14000 BTU Portable Air Conditioner
ब्रांड के अनुसार, यह एसी 500 स्क्वायर फीट तक के कमरे को ठंडा रख सकता है। इसमें एक खास फीचर है, जो किसी भी अन्य पोर्टेबल एसी में नहीं दिया जाता। वो है कंपनी का डी लांग ऐप। इस ऐप के जरिए आप इस डिवाइस को कहीं से भी फोन के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। तब भी जब आप घर पर मौजूद नहीं हैं। अच्छी बात ये है कि आप इसे फैन, ह्यूमिडिफायर और ठंड के दिनों में हीटर की तरह यूज कर सकते हैं। अमेजॉन पर इस पोर्टेबल एयर कंडीशन की कीमत 52000 के करीब है। लेकिन सुविधा अन्य मिनी एसी से कहीं ज्यादा हैं।
Honeywell Smart WiFi Portable Air Conditioner & Dehumidifier
हनीवैल का यह मिनी एसी बहुत ही एडवांस फीचर के साथ उपलब्ध है। यह मॉडल वाई-फाई के साथ कनेक्ट हो जाता है, जिसे आप अपने फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं। 63 पाउंड वजन के साथ आने वाले इस पोर्टेबल एयर कंडीशन इसे स्टार्ट करने के लिए वॉइस कमांड का भी यूज कर सकते हैं। यानि इसमें आपकी आवाज से ही चालू या बंद होने का शानदार फीचर दिया गया है। इस एसी की कीमत अमेजॉन पर 34,000 रूपए है।
BLACK+DECKER 6,000 BTU DOE
अगर आपका कमरा बहुत छोटा यानी 250 स्क्वायर फिट का है, तो यह एसी आपके लिए बहुत अच्छा है। 6000 BTU वाला यह एसी गर्मियों में आपको खूब ठंडक देगा। साइज में छोटा होने के कारण इसका वजन भी मात्र 26 पाउंड हे। इसमें एडजस्टेबल फैन , कूलिंग वेंटिलेशन और डीह्यूमिडिफाइंग फीचर्स से लैस है। अन्य किसी एसी के मुकाबले इसे इंस्टॉल करना आसान है। इसे एलईडी स्क्रीन, 24 घंटे के टाइमर और क्लीनिंग रिमाइंडर के साथ इसे पेश किया गया है। वॉलमर्ट पर इसकी कीमत 35000 रूपए के आसपास है।
कैसे खरीदें पोर्टेबल एसी
सबसे पहले इसके लिए जगह तय करें। बता दें कि एयर कंडीशन की कूलिंग पॉवर को BTU यानी ब्रिटिश थर्मल यूनिट में मापा जाता है। BTU जितना ज्यादा होगा, आपके कमरे को उतना ज्यादा ठंडा रखेगा। बता दें कि एक एयर कंडीशन को चीजों को ठंडा रखने के लिए लगभग 20बीटीयू वर्ग फुट की जरूरत होती है। इसलिए ऐसा मॉडल चुनें, तो आपके कमरे या दुकान के लिए सही हो।
- 5000-6000 BTU वाला एसी- 250 स्क्वायर फीट के कमरे को ठंडा करेगा।
- 7000-8000 BTU वाला एसी- 250-300 स्क्वायर फीट तक के कमरे को कूल रखेगा।
- 9000-10000 BTU वाला एसी – 350-450 स्क्वायर फीट के कमरे को ठंडा रखेगा। जबकि 12000 BTU वाले मिनी एसी में 450-550 स्क्वायर फीट के कमरे को ठंडा करने की क्षमता होती है।