सभी आर्डर पर 300 रुपए की छूट 🎉🎁

VASTUSHASTRA

घर में कभी न लगाएं ये तस्वीरें, नहीं तो हो जाएंगे गरीब

वास्‍तु के अनुसार तस्‍वीरें

लोग अगर अपने घरों और दुकानों को सजाने के लिए तस्वीरों या पोस्टर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। कुछ लोगों को इसका शौक होता है तो कई बिना किसी शौक के किसी भी प्रकार की तस्वीर अपने घर में लगा लेते हैं। दरअसल वास्तुशास्त्र के अनुसार कई ऐसी प्रकार की तस्वीरे होती हैं जिनके कारण व्यक्ति के जीवन में परेशानियां और गरीबी आने की आशंका रहती है।

ऐसे में हर व्यक्ति को वास्तुशास्त्र के अनुसार ही अपने घर और दुकान की दीवारों पर तस्वीरें लगानी चाहिएं। आज हम आपको उन तस्वीरों के बारे में बताएंगे जिनके कारण आपके घर में गरीबी का साया मंडरा सकता है। तो चलिए जानते हैं –

झरने या बहते पानी की तस्वीर

बहते पानी की तस्वीर लोगों के घरों में बेहद आम हो गई है। लेकिन कई लोग यह नहीं जानते की इसके कारण उनके घर में परेशानियां और गरीबी का संकट बना हुआ है।

डूबते जहाज

टाइटैनिक जहाज जैसे डूबते हुए जहाज की तस्वीर लगाना भी वास्तुशास्त्र के मुताबिक अपशगून का प्रतीक माना जाता है। इसका आपके रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

जानवरों की तस्वीर

घर की दीवारों पर जानवरों की तस्वीर लगाने से घर-परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई झगड़े उत्पन्न होने की आशंका रहती है।

मॉर्डन आर्ट

मॉर्डन आर्ट आजकल बेहद लोकप्रिय है। लोग अपने घरों की दीवारों पर नटराज की मूर्ति या तस्वीर लगाना पसदन करते हैं। इन तस्वीरों में अक्सर भगवान शिव तांडव कर रहे होते हैं जिसका सीधा सनके विनाश होता है। इसलिए कभी भी घरों में शिव तांडव या नटराज की तस्वीर और मूर्ति नहीं लगानी चाहिए।

ताजमहल

एक तरफ ताजमहल जहां प्रेम का प्रतीक है वही दूसरी ओर यह मुमताज की कबरग्राह भी है। लोग अक्सर अपने घरों की दीवारों को सजाने के लिए ताजमहल की तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा करना अपशगून हो सकता है।

महाभारत की तस्‍वीर

– पूजनीय ग्रंथ महाभारत की तस्‍वीर लगाना भी अशुभ माना जाता है। महाभारत युद्ध से संबंधित तस्‍वीर लगाने से घर में लड़ाई-झगड़ा और तनाव रहता है।

– इसके अलावा वास्‍तु के अनुसार घर में किसी पिशाच या जादूगर की तस्‍वीर भी नहीं लगानी चाहिए। इन तस्‍वीरों से घर की शांति भंग होती है।

महाभारत की तस्वीरें

महाभारत की तस्वीरें लगाना भी गलत माना जाता है। दरअसल ऐसे तस्वीरें लगाने से घर में क्लेश की स्थिति बनी रहती है। अपने घर में महाभारत की तस्वीरें कभी न लगाएं।

वास्तुशास्त्र या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान पाने के लिए हमें इस नंबर पर Whatsapp या Call करें – 9354299817

वास्तुशास्त्र से संबधित अधिक जानकारी और राशिफल पढने के लिए हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें –Vastu-shastra on Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free shipping in All over India

On all orders

Easy 7 days returns

7 days money back guarantee

100% Genuine & Certified Products

Offered in the country of usage

100% Secure Checkout

PayPal / MasterCard / Visa