सभी आर्डर पर 300 रुपए की छूट 🎉🎁

mars transit in aries 2020 1

अगस्‍त में मेष राशि में मंगल का गोचर, इन तीन राशियों के बनेंगें बिगड़े काम

नवग्रहों में से एक मंगल ग्रह को व्‍यापार, भूमि, भाई और साहस का प्रतीक माना जाता है। 16 अगस्‍त, 2020 को मंगल ग्रह मेष रा‍शि में गोचर करेंगें। इस गोचर का प्रभाव विभिन्‍न राशियों पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि मंगल का गोचर 2020 कब होगा और 12 राशियों को यह किस तरह प्रभावित करेगा।

मंगल गोचर 2020

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि वर्ष 2020 के अगस्‍त के महीने की 16 तारीख को मंगल ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेगा। 16 अगस्‍त को शाम के समय 7 बजकर 21 मिनट पर मीन राशि से मेष राशि में गोचर आएगा। 10 सितंबर को मंगल वक्री होगा और फिर 4 अक्‍टूबर को वापस 9 बजकर 55 मिनट पर मीन राशि में आएगा। इसके बाद 14 नवंबर को मंगल फिर से मार्गी होगा और 24 दिसंबर को दोबारा मेष राशि में प्रवेश करेगा।

आइए जानते हैं कि 16 अगस्‍त, 2020 को मंगल के मेष राशि में गोचर का बारह राशियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

मंगल के गोचर का मेष राशि पर प्रभाव

इस गोचर के दौरान मंगल लग्‍न भाव मंं होगा जो कि मेष राशि के जातकों के जीवन में सकारात्‍मकता लेकर आएगा। इस समय आप ऊर्जा से भरे रहेंगें और अपने अटके हुए काम पूरे करेंगें। व्‍यापार बढ़ाने की सोच रहे हैं तो इस आपको अपने काम में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में सम्‍मान बढ़ेगा। स्‍वस्‍थ रहने के लिए एक्‍सरसाइज करें। प्रियतम के लिए कुछ भी कर गुजरने का मन करेगा।

उपाय : लाल रंग के वस्‍त्र धारण करना आपके लिए लाभकारी होगा।

मेष राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

मंगल के गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव

आपकी रा‍शि के बारहवें भाव में मंगल गोचर करेगा। वृषभ राशि के जातकों को हर तरफ से लाभ मिलेगा। छात्र पढ़ाई करने विदेश जा सकते हैं। बाकी लोगों  के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। अपने व्‍यवहाार में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। वृषभ राशि के व्‍यापारी और नौकरीपेशा जातक अपने विरोधियों से बचकर रहें। गुस्‍से पर नियंत्रण रखें।

उपाय : तांबे का टुकड़ा या सिक्‍का अपनी जेब में रखें।

वृषभ राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

मंगल के गोचर का मिथुन रा‍शि पर प्रभाव

मिथुन राशि के ग्‍यारहवें भाव में मंगल का गोचर होगा। यह लाभ का भाव है इसलिए मिथुन राशि के लोगों को इस गोचर से लाभ मिलेगा। नौकरी में सैलरी बढ़ने की उम्‍मीद है। मिथुन राशि के लोग इस समय लोन आदि लेने से बचें। गोचर के दौरान काम पर ध्‍यान दें और फल की चिंता न करें। आपकी वाणी की कडवाहट आपके अपनों को दुखी कर सकती है।

उपाय : किसी अच्‍छे काम के लिए घर से निकलने से पहले शहद जरूर खाएं।

मिथुन राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

मंगल के गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव

कर्क राशि के दसवें भाव में मंगल गोचर करेगा। ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है। आपके काम से आपके सीनियर भी प्रभावित होंगें। लव लाइफ के मामले में खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगें। स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी अच्‍छा समय है। हालांकि, ज्‍यादा खाएं या सोएं नहीं।

उपाय : मंगल की कृपा पाने के लिए हनुमानष्‍टक का पाठ करें।

कर्क राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

मंगल के गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव

मंगल सिं‍ह राशि के नवम भाव में गोचर करेगा और इस समय आपको भाग्‍य का साथ मिलेगा। पारिवारिक जीवन में संतुलन आएगा और पिता से लाभ मिलेगा। सिंह राशि के लोगों को छोटी यात्रा से कोई लाभ मिल सकता है। जमीन से संबंधित मामलों में अच्‍छी खबर सुनने को मिल सकती है। ऑफिस में एक समय पर एक ही काम करें।

उपाय : भगवान कार्तिकेय की आराधना करें।

सिंह राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

मंगल के गोचर का कन्‍या राशि पर प्रभाव

कन्‍या राशि के अष्‍टम भाव में मंगल गोचर करेगा जो कि आयु का भाव है। मानसिक शांति के लिए ध्‍यान कर सकते हैं। कन्‍या राशि के लोगों को इस समय यह महसूस हो सकता है कि वो सही दिशा में प्रयास नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में अपने काम पर ध्‍यान दें और आगे बढ़ते रहें। मेहनत से एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। भाई-बहन को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय : मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं और दान दें।

कन्‍या राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

मंगल के गोचर का तुला राशि प्रभाव

मेष राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल तुला रा‍शि के सप्‍तम भाव में गोचर करेगा। पारिवारिक जीवन में सकारात्‍मक फल मिलेंगें और पारिवारिक मसलों एवं विवादों का अंत होगा। वैवाहिक जीवन भी सुखमय होगा। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। इस समय तुला राशि के लोगों को ज्‍यादा गुस्‍सा आ सकता है जो आपको मुश्किल में डाल सकता है। छात्रों को सकारात्‍मक परिणाम मिल सकता है।

उपाय : हर मंगलवार हनुमानाष्‍टक का पाठ करें।

तुला राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

मंगल के गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

मंगल वृश्चिक राशि के छठे भाव में गोचर करेगा जिससे आपकी मानसिक और शारीरिक क्षमता में वृद्धि होगी। व्‍यापारी जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटेंगें। इस समय किसी भी विवाद में न पड़ें। कोर्ट में कोई मुकदमा चल रहा है तो आपके हक में फैसला आ सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी। वृश्चिक राशि के लोगों की इम्‍यूनिटी मजबूत रहेगी। किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है।

उपाय : मंगल की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन तांबे का दान करें।

वृश्चिक राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

मेष राशि में मंगल का गोचर : धनु राशि

धनु राशि के पंचम भाव में मंगल का गोचर होगा। रोमांटिक लाइफ बेहतर होगी और अगर आप सिंगल हैं तो आपको इस समय अपना जीवनसाथी मिल सकता है। मंगल के गोचर के दौरान धनु राशि के लोगों के क्रोध में वृद्धि हो सकती है। बच्‍चों से किसी बात पर बहस हो सकती है। व्‍यापारियों को विदेश से कोई लाभ मिल सकता है।

उपाय : तांबे के पात्र में पानी पिएं।

धनु राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

मंगल को गोचर 2020 : मकर राशि

मकर राशि के चौथे और ग्‍यारहवें भाव का स्‍वामी मंगल आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश करेगा। जमीन-जायदाद से लाभ मिल सकता है। मां की सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। मकर राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सकारात्‍मक फल मिलेंगें। सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। व्‍यापार धन के मामलों में सतर्क रहें। सैलरी बढ़ने की भी संभावना है। वैवाहिक जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं।

उपाय : मंगलवार के दिन उपवास करें।

मकर राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

मंगन के गोचर का कुंभ राशि पर असर

मंगल कुंभ राशि के तीसरे घर में गोचर करेगा। इस समय आपके साहस और शक्‍ति में वृद्धि होगी। विरोधियों को परास्‍त करेंगें। अपने अहं को कम करें और  भाई-बहन की सेहत का ध्‍यान रखें। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी।

उपाय : मंगलवार के दिन जरूरतमंद लोगों को लाल रंग की वस्‍तुओं का दान करें।

कुंभ राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

मीन राशि के लिए कैसा होगा मंगल गोचर 2020

मंगल का गोचर मीन राशि के दूसरे भाव में होगा। इस गोचर के दौरान आपकी सैलरी में वृद्धि हो सकती है। कई अन्‍य स्रोतों से भी आय के मार्ग खुल सकते हैं। हर काम में भाग्‍य के साथ से सफलता मिलेगी। आपकी वाणी में कटुता अस सकता है। बच्‍चों के साथ बहस हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सावधान रहें और ज्‍यादा मसालेदार, जंक और तला हुआ खाना न खाएं।

उपाय : मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मीन राशि का भाग्‍य रत्‍न ऑर्डर करें

किसी भी तरह के ज्‍योतिषीय परामर्श या राशि रत्‍न खरीदने के लिए इस नंबर पर WhatsApp करें : 9354299817

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free shipping in All over India

On all orders

Easy 7 days returns

7 days money back guarantee

100% Genuine & Certified Products

Offered in the country of usage

100% Secure Checkout

PayPal / MasterCard / Visa