सभी आर्डर पर 300 रुपए की छूट 🎉🎁

hanging monastery 3

1500 सालों से पहाड़ी पर लटका हुआ है ये मंदिर

भारत में अधिकतर मंदिर पहाडियों पर बसे हैं और आपने भी ऐसे कई मंदिरों के दर्शन किए होंगे जो सुंदर और ऊंची प‍हाडियों पर स्थित हैं लेकिन क्‍या कभी आपने किसी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जो पहाड़ों पर लटका हुआ हो?  नहीं ना… आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक पहाड़ी पर सदियों से लटका हुआ है।

तो चलिए जानते हैं दुनिया के इस अजूबे मंदिर के बारे में…

कहां पर स्थित है ये मंदिर

आपको बता दें कि ये मंदिर चीन के शांझी में हेंग माउंटेन पर लटका हुआ है और इसे देखकर इसकी आकृति काफी अजीब सी लगती है। इस मंदिर को हैंगिंग मॉनेस्‍ट्री के नाम से भी जाना जाता है।

ओपल रत्‍न ऑर्डर करें

प्राचीन है हैंगिंग मॉनेस्‍ट्री

मान्‍यता है कि ये मंदिर 1500 साल प्राचीन है और इस मंदिर को बनाने के पीछे की वजह भी बड़ी दिलचस्‍प है। इस मंदिर को इस अनोखी जगह पर इसलिए बनाया गया था ताकि इस पर बाढ़ और तूफान का कोई असर ना हो। मंदिर के समीप दटोंग शहर है जोकि उत्तर-पश्चिम में 64.23 किमी की दूरी पर स्थित है।

ऐतिहासिक है चीन का ये मंदिर

दटोंग शहर की प्रमुख ऐतिहासिक जगहों में से एक है ये हैंगिंग मॉनेस्‍ट्री। चीन आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन करने जरूर आते हैं। यह प्रमुख मंदिर केवल अपने स्‍थान के लिए ही नहीं बल्कि तीन चीनी पारंपरिक धर्म बुद्ध, ताओ और कंफुशिवार के  मिलाप के लिए भी लोकप्रिय है। इस मंदिर की संरचना को ओक क्रॉसबीम्‍स में फिट किया गया है।

काले घोड़े की नाल ऑर्डर करें

हैंगिंग मॉनेस्‍ट्री का निर्माण

इस मंदिर की प्रमुख सहायक संरचना आधार स्‍तंभ के अंदर छिपी हुई है। यह मोनेस्‍ट्री छोटे कैनियन बेसिन में बना हुआ है और इमारत के शरीर प्रमुख शिखर सम्‍मेलन के तीत चट्टान के बीच से लटका हुआ है। इस मंदिर के निमार्ण की शुरुआत उत्तरी वेई साम्राज्‍य के अंत में लिओ रैन नाम के इंसान द्वारा की गई।

चीनी आर्किटेक्‍ट का अध्‍ययन करने वाले लोग इस जगह पर जरूर आते हैं। मंदिर के आसपास तकरीबन 40 अलग-अलग हॉल हैं और वे एक-दूसरे से जुडे हुए हैं। इस मंदिर में कई प्राचीन स्‍टैच्‍यू भी रखे गए हैं। चीन के डैटोंग क्षेत्र में इस मंदिर को पर्यटकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

कैसे पहुंचे हैंगिंग मॉनेस्‍ट्री

इस मंदिर तक पहुंचने के लिए लकड़ी और लोहे से बनी सीढियों को पार करना पड़ता है। इस मंदिर को देखने के लिए एशिया के कई देशों के अलावा यूरोप से भी पर्यटक पहुंचते हैं। मंदिर तक पहुंचने का रास्‍ता लकड़ी और लोहे की सीढियों से बना हुआ है।

गर्भ गौरी रुद्राक्ष ऑर्डर करें

अगर आप भी अनोखी और अद्भुत जगहों को देखने में दिलचस्‍पी रखते हैं तो इस मंदिर को देखने आ सकते हैं। यहां आकर आपको कई और भी अलग और अनोखी चीजों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। चीन के इस मंदिर के आसपास आप कई और भी ऐतिहासिक स्‍थल देख सकते हैं जो कि वाकई में बहुत सुंदर और लोकप्रिय हैं।

इस आर्टिकल को अपने दोस्‍तों के साथ भी शेयर करें।

आप ज्‍योतिषीय परामर्श या कुंडली दिखाने या कोई भी रत्‍न प्राप्‍त करने के लिए इस नंबर पर Whatsapp या Phone call करें : 9354299817

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free shipping in All over India

On all orders

Easy 7 days returns

7 days money back guarantee

100% Genuine & Certified Products

Offered in the country of usage

100% Secure Checkout

PayPal / MasterCard / Visa