सभी आर्डर पर 300 रुपए की छूट 🎉🎁

panna ratna e1599281393859

पन्‍ना रत्‍न पहनने के फायदे, विधि, पहचान और कीमत – Emerald Stone in India

अगर किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में बुध कमजोर है और उसे इसकी वजह से बुध से जुड़े क्षेत्रों में अच्‍छे परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं या बुध ग्रह जीवन में परेशानियां खड़ी कर रहा है तो आपको पन्‍ना स्‍टोन से पहनने से बहुत लाभ होगा।

पन्‍ना रत्‍न को पहनने से व्‍यक्‍ति को कई तरह के सकारात्‍मक प्रभाव मिलते हैं। बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना गया है इसलिए इसके रत्‍न को धारण करने से जातक की बुद्धि में वृद्धि होती है।

पन्ना रत्न पहनने के फायदे – Emerald stone benefits in Hindi

अगर आपका बच्‍चा पढ़ाई में कमज़ोर है या उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता है या उसे पढ़ाई में ध्‍यान लगाने में दिक्‍कत आ रही है तो आप उसे पन्‍ना जरूर पहनाएं।

इस रत्‍न को पहनने से छात्रों की बुद्धि और एकाग्रता क्षमता बढ़ती है। यह रत्‍न सीधा छात्रों की सीखने की क्षमता पर असर करता है और इसकी मदद से बच्‍चे परीक्षा में अच्‍छा प्रदर्शन दे पाते हैं।

कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह उत्तम रत्‍न है। अगर आप संगीत, फैशन डिज़ाइनिंग, पेंटिंग और इंटीरियर डिज़ाइनिंग जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो पन्‍ना स्‍टोन इस काम में आपकी मदद कर सकता है। पन्‍ना पहनने से नए विचार मन में आते हैं। प्रतियोगिता में जीतने में भी यह रत्‍न मददगार है।

यदि आप उन लोगों में से हैं जो अपने विचारों को ठीक तरह से व्‍यक्‍त नहीं कर पाते हैं, तो आपको भी बुध का एमरैल्‍ड स्‍टोन धारण करने से लाभ होगा। नेता, वक्‍ता, मैनेजर और टीम लीडर को पन्‍ना पहनने से जीवन में अपार सफलता मिलने के योग हैं। इस रत्‍न की सकारात्‍मक शक्‍तियां व्‍यक्‍ति में ऊर्जा को बढ़ाती हैं।

नौकरी के लिए इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं तो इस काम में भी पन्‍ना आपकी मदद कर सकता है। यह रत्‍न आपकी सफलता के द्वार खोलता है।

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार पन्‍ना स्‍टोन पहनने से जातक को अपने शत्रुओं और विरोधियों से सुरक्षा मिलती है। इस रत्‍न के शुभ प्रभाव से आपके विरोधी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं।

व्‍यापारियों के लिए तो यह रत्‍न किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। पन्‍ना पहनने से व्‍यापार में नुकसान उठाने और धोखाधड़ी की संभावना बहुत कम हो जाती है।

चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करने एवं विपरीत परिस्थि‍ति से बाहर निकलने में भी यह रत्‍न मदद करता है।

जो लोग सही निर्णय नहीं ले पाते हैं या हमेशा असमंजस या उलझन में रहते हैं, उन्‍हें भी एमरैल्‍ड स्‍टोन पहनना चाहिए। इससे उनके विचारों में स्‍पष्‍टता आती है।

धन की कमी या कर्ज से परेशान हैं तो आपको पन्‍ना असीम धन की प्राप्‍ति करवा सकता है।

अर्थशास्‍त्र और गणित के अध्‍यापकों के लिए भी यह रत्‍न सफलता के मार्ग खोलता है।

यदि आपके घर में कोई सदस्‍य लंबे समय से बीमारी पड़ा है या दवाएं भी उसकी हालत में सुधार नहीं ला पा रही हैं तो आप उन्‍हें पन्‍ना स्‍टोन पहनाएं। इस रत्‍न के प्रभाव से सभी प्रकार की व्‍याधियों को दूर किया जा सकता है।

पन्‍ना पहनने से आंखों की रोशनी भी तेज होती है और आंखों को आराम मिलता है।

पन्ना रत्न स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक लाभ – Benefits of Panna ratna in Hindi

पन्‍ना एवं हीलिंग पॉवर होती है। एलर्जी, सांस से संबंधित बीमारियों, त्‍वचा से जुड़ी परेशानियों और तंत्रिका विकारों से ग्रस्‍त व्‍यक्‍ति को पन्‍ना पहनने से लाभ होता है।

यदि किसी व्‍यक्‍ति को बोलने में दिक्‍कत होती है या हकलाहट की समस्‍या है तो उसे भी पन्‍ना स्‍टोन पहनना चाहिए।

यदि आपके घर में कोई सदस्‍य लंबे समय से बीमारी पड़ा है या दवाएं भी उसकी हालत में सुधार नहीं ला पा रही हैं तो आप उन्‍हें पन्‍ना स्‍टोन पहनाएं। इस रत्‍न के प्रभाव से सभी प्रकार की व्‍याधियों को दूर किया जा सकता है।

पन्‍ना पहनने से आंखों की रोशनी भी तेज होती है और आंखों को आराम मिलता है।

यह रत्‍न मानसिक विकारों को दूर करता है और धारणकर्ता को मानसिक रूप से स्थिर एवं मजबूत बनाता है। डिप्रेशन को भी इस स्‍टोन की मदद से दूर किया जा सकता है।

ऐसा माना जाता है कि यदि गर्भवती महिला की कमर पर पन्‍ना बांध दिया जाए तो उसका प्रसव आसानी से हो जाता है।

कितने रत्ती का पन्‍ना पहनना चाहिए – Kitne ratti ka panna ratna pehnana chahiye

इस रत्न को धारण करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रहे कि जो रत्न आप धारण करते हैं वो कम से कम तीन रत्ती का होना चाहिए। तीन रत्ती  से कम का पन्ना आप धारण ना करें, तीन रत्ती से अधिक का पन्ना आप पहन सकते हैं।  चूंकि, ये बुध देव का रत्‍न है इसलिए इसे बुधवार के दिन पहनना चाहिए।

आपको पन्‍ना रत्‍न कितने रत्ती का पहनना चाहिए, ये जानने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने वजन को देखें। मान लीजिए आपका वजन 60 कि.ग्रा है, तो आपको 6 रत्ती को पन्‍ना पहनने से लाभ होगा।

पन्ना रत्न किस धातु में पहने – Panna stone kis dhatu me pahne

पन्‍ना यानी एमरैल्‍ड स्‍टोन को सोने या चांदी की धातु में पहनना सबसे ज्‍यादा लाभकारी होता है। इसे आप पंचधातु में भी जड़वाकर पहन सकते हैं। इसे तरह पहनें कि रत्‍न आपकी त्‍वचा पर स्‍पर्श हो रहा हो। धारण करने के बाद पन्‍ना कम से कम 45 दिनों के अंदर अपना प्रभाव देना शुरू करता है। इस स्‍टोन का प्रभाव अधिकतम 3 साल तक रहता है।

पन्ना रत्न पहनने की विधि – Panna ratna dharan karne ke fayde

पन्‍ना रत्‍न को शुक्‍ल पक्ष के या किसी भी बुधवार को पहन सकते हैं।  बुधवार की सुबह स्‍नान के बाद अपने घर के पूजन स्‍थल में पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख कर के बैठ जाएं। अब गंगा जल या दूध में पन्‍ना रत्‍न को डुबो दें। इसके बाद 108 बार ‘ऊं बुं बुधाय नम:’ मंत्र का जाप करें और फिर धूप-दीप दें। अब पन्‍ना रत्‍न को निकालकर अनामिका अंगुली में धारण कर लें।

पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए – Panna ratna kise dharan karna chahiye

मिथुन और कन्‍या राशि का स्‍वामी ग्रह पन्‍ना है इसलिए इन दो राशियों के जातक एमरैल्‍ड स्‍टोन को पहन सकते हैं। इसके अलावा 21 मई से 20 जून के बीच पैदा हुए लोगों का यह भाग्‍य रत्‍न है। अगर आपका जन्‍म 21 अगस्‍त से 20 सितंबर के बीच हुआ है और आपका नाम का, की, कू, घ, ड़, छ, के, को, हा, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे या टो से है तो आप इस रत्‍न को पहन सकते हैं। कुंडली में बुध से जुड़ी कई अन्‍य स्थितियों में भी इस रत्‍न को धारण किया जा सकता है।

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि कोई रत्न बिना किसी ज्योतिष सलाह या उपाय से धारण नहीं करना चाहिए। क्योंकि गलत परिस्थितियों और तरीके से रत्न धारण करना आपको फायदों की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन और कन्या राशि के लोगों के लिए पन्ना रत्न काफी फायदेमंद होता है। क्योंकि मिथुन और कन्या इन दोनों राशियों पर बुध ग्रह का प्रभाव माना गया है। इसके अलवा तुला, मकर, वृष और कुंभ राशि के व्यक्तियों को भी पन्ना रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपको पन्ना रत्न पहनने से पहले इसे एक रात तक शहद, दूध, मिश्री और गंगाजल में डालकर रखना चाहिए। साथ ही इन राशियों वाले लोग पन्ना रत्न को हाथ की सबसे छोटी उंगली में बुधवार के दिन ही धारण करें। इससे आपकी कुंडली का बुध ग्रह प्रभावी होने के साथ ही आपके करियर के भी सफलता के रास्ते खुलने लगेंगे।

किसे पन्ना रत्न नहीं पहनना चाहिए – Kise panna ratna nahi dharan karna chahiye

बुध के रत्‍न पन्‍ना को लाल मूंगा, मोती और माणिक्‍य के साथ नहीं पहनना चाहिए। मूंगा रत्‍न मंगल और माणिक्‍य सूर्य का रत्‍न है। इन तीनों ग्रहों से बुध के मैत्री संबंध नहीं हैं।

अगर आपकी कुंडली में बुध की महादशा चल रही है या कुंडली के तीसरे, छठे, 8वें या 12वें भाग में बुध बैठा है तो आपको पन्ना नहीं पहनना चाहिए। अगर आपकी जन्म कुंडली में बुध के बुरे प्रभाव से पीड़ित है तो पन्ना नहीं पहनना चाहिए। किसी तरह की एलर्जी से पीड़ित लोगों को भी पन्ना नहीं पहनना चाहिए। छोटी बात को बढ़ा चढ़ा कर बोलने वाले लोगों को भी पन्ना नहीं पहनना चाहिए। अगर आपकी बुद्धि बहुत तेज है तो भी आपको पन्ना नहीं पहनना चाहिए।

पन्ना रत्न का उपरत्न – Panna ratna ka upratna

अगर आप किसी कारणवश पन्‍ना रत्‍न नहीं खरीद पाते हैं तो इसकी जगह आप पन्‍ना का उपरत्‍न तुरमली भी धारण कर सकते हैं। यह रत्‍न भी पन्‍ना जैसा ही प्रभाव देता है। इसके अलावा पेरिडोट भी पन्‍ना का उपरत्‍न है।

पन्ना रत्न कहाँ मिलता है – Panna stone kaha milta hai

एमरैल्‍ड स्‍टोन अधिकतर कोलंबिया, जाम्‍बिया, ब्राजील और जिम्‍बाबवे में पाया जाता है। जाम्‍बिया के एमरैल्‍ड को ज्‍योतिषीय दृष्टि से सबसे ज्‍यादा फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, ज्‍वेलरी में कोलंबिया का पन्‍ना स्‍टोन ज्‍यादा प्रसिद्ध है।

पन्ना रत्न की कीमत क्या है – Panna stone price in india

रंग, पारदर्शिता, कटिंग आदि पर पन्‍ना रत्‍न की कीमत निर्भर रकती है। पन्‍ना रत्‍न की कीमत 2000 रुपए प्रति रत्‍ती से शुरू होती है। सबसे अच्‍छी क्‍वालिटी का पन्‍ना रत्‍न 50 हज़ार रुपए प्रति रत्ती तक का मिल सकता है।

पन्ना रत्न 5.25 रत्ती की कीमत – 2,599

पन्ना रत्न 6.25 रत्ती की कीमत – 3,120

पन्ना रत्न 7.25 रत्ती की कीमत – 3,640

पन्ना रत्न 8.25 रत्ती की कीमत – 4,160

पन्ना रत्न 9.25 रत्ती की कीमत – 4,680

पन्ना रत्न 10.25 रत्ती की कीमत – 5,199

पन्ना रत्न 11.25 रत्ती की कीमत – 5,720

पन्ना रत्न 12.25 रत्ती की कीमत – 6,240

आदिक जानकारी के लिए और अपना आर्डर करने के लिए लिंक पर गाये –

पन्ना रत्न कहाँ से खरीदें – Panna stone kaha se kharide

अगर आप प्रमाणित और उच्‍च क्‍वालिटी का पन्‍ना स्‍टोन लेना चाहते हैं तो Jeewanmantra से प्राप्‍त कर सकते हैं। आप इस रत्‍न को ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। पन्‍ना रत्‍न प्राप्‍त करने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें – 9354299817

पन्ना रत्न कैसे पहनने?

आप कोई भी राशि रत्न लेते है तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए की उससे रत्न को धारण करने का क्या सही तरीका है जिससे आपको उसका प्रभाव लाभदायक और ज़ल्द ही देखने को मिले। तो आइये जानते पन्ना रत्न को धारण करने का सही तरीका क्या है।

पन्ना को सोने, चांदी अथवा प्लैटिनम की अंगूठी में बनवाकर बुधवार के दिन सुबह दूध से स्नान करवाकर उसके बाद इसे मंदिर में भगवान की मूर्ती के पास चढ़ाएं।अब थोड़ी देर बाद इस रत्न को गंगा जल से साफ कर इसे सुबह 10 बजे से पहले पहन लें। बुधवार के दिन अश्लेषा, रेवती, पूर्वाफाल्गुनी अथवा पुष्य नक्षत्र हो तो और उत्तम रहता है।

इसे धारण करने से पहले ‘ओम ब्रां, ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’ मंत्र का 9,000 बार जप करना चाहिए। अगर एक बार में 9,000 बार जप पूरा नहीं कर पाते हैं तो रत्न धारण करने के बाद रोजाना जप करते हुए इतनी संख्या पूरी कर ले वरना आप बुध मंत्र की तीन माला का जाप करते हुए भी धारण कर सकते है। पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके ही पन्ना धारण करना चाहिए।

पन्ना रत्न किस उंगली में पहने?

इसे कनिष्ठा यानी छोटी उंगली में धारण करना चाहिए या तो तीसरी उंगली जो कि सूर्य की मानी जाती हैं उसमें पहन सकते हैं। क्योंकि इस उंगली के अंतिम पोर से सटा हुआ बुध पर्वत होता है। लेखन, पत्रकारिता, वाणी से संबंधित कार्यों से जुड़े लोगों को यह रत्न कार्य क्षेत्र में उन्नति दिलाने में सहायक होता है।

पन्ना रत्न कैसे पहचाने?

  • असली पन्ना रत्न कभी भी खराब नही होता है लेकीन नकली पन्ना रत्न धारण करने के कुछ दीन बाद ही इसके रंग में बदलाव होने लगता हैं।
  • असली पन्ना रत्न पहनने मात्र से ही असर दिखाना शुरू कर देता है लेकिन अगर नकली पन्ना रत्न को पहना जाए तो यह किसी भी तरह से फल नहीं देता है।
  • असली पन्ना रत्न को अगर दुध में डाला जाए तो दुध का रंग बदल जाता है लेकीन अगर वही नकली पन्ना रत्न को दुध में डाले तो दुध का रंग किसी भी तरह से नही बदलता है।
  • असली पन्ना रत्न के आर पार देखा जा सकता है।
  • असली पन्ना रत्न की यह भी पहचान है की इसे अगर पानी के गिलास में डाला जाए तो इसमें से चमकती हुई रोशनी निकलती है।
  • असली पन्ना रत्न की यह भी पहचान होती है की यह बहुत ही चिकना और चमकदार होता हैं।
  • असली पन्ना रत्न को पहनने से जीवन में जल्द ही बदलाव होना शुरू हो जाता है।

3 comments

  1. Pankaj kumar chouhan

    मुझे अपने बेटे के लिये 6 रत्ती का पन्ना लेना है

  2. Can I wear panna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free shipping in All over India

On all orders

Easy 7 days returns

7 days money back guarantee

100% Genuine & Certified Products

Offered in the country of usage

100% Secure Checkout

PayPal / MasterCard / Visa