सभी आर्डर पर 300 रुपए की छूट 🎉🎁

Kaise Pata Kare Ki Nazar La

बुरी नज़र से बचने के उपाय – Evil Eye Protection In Hindi

ईविल ऑय क्या है – What is Evil Eye in Hindi

ईविल ऑय बुरी नज़र से बचने में मदद करता है पर आज कल लोग इसे ज्वेलरी के रूप में भी पहनना पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं की आप बुरी नजर से बचने के लिए किन-किन चीजों को धारण कर सकते हैं –

नेकपीस (गले का हार) – Evil eye necklace meaning 

आजकल मार्केट में Evil Eye डिजाइन के छोटे-छोटे पेंडेंट मिलते हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप इसे डेली यूज में आसानी से पहन सकती हैं।

ईयररिंग्स (कान के बुंदे) – Evil eye earrings in Hindi

आजकल इस तरह के लॉन्ग ईयररिंग्स काफी पसंद किए जा रहे हैं, जो देखने में बेहद अच्छे लगते हैं। वैसे तो इस तरह के स्टेटमेंट ईयररिंग्स आपको मार्केट में भी मिल जांगे लेकिन अगर आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

ब्रेसलेट (हाथ का कडा) – Evil eye bracelet

आजकल तो एक बेहद लाइट व पतला ब्रेसलेट हाथों की शोभा बढ़ाता है। इस तरह के ब्रेसलेट केजुअल से लेकर ऑफिस तक आसानी से पहने जा सकते हैं। अगर आप ब्रेसलेट में कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो Evil Eye ब्रेसलेट का चयन कर सकती हैं।

एंक्लेट (पायल) – Evil eye anklet in Hindi 

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन Evil Eye डिजाइन को अब पायल में भी इस्तेमाल किया जा रहा है और यह पायल देखने में इतनी अच्छी लगती है कि कहीं उसे ही किसी की नजर न लग जाए। अगर आपको मार्केट में Evil Eye डिजाइन की पायल नहीं मिलती हैं तो आप अमेजन से इसे आसानी से खरीद सकती हैं।

बुरी नज़र क्या होती है – Buri nazar kya hoti hai 

नजर दोष के कारण मनुष्य को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर क्षेत्र में निराशा हासिल होने लगती है। सिर में हमेशा दर्द बना रहता है और घबराहट होती रहती है। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि पर बुरी नज़र के कारण व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। यदि किसी घर को नजर लग जाए तो उस घर में सदैव कलह होता रहता है जिससे अशांति का माहौल बना रहता है।

इन लक्षणों से पता चलता है कि आपको बुरी नजर लगी है या नहीं – Buri nazar ke lakshan in hindi

हमारे आस-पास सकारात्मक और नकारात्मक दो तरह की ऊर्जा होती हैं। ये ऊर्जा हमारे व्यवहार, सोच और क्रियाओं से आती हैं। ऐसी मान्यता है कि नजर लगने से स्वास्थ्य बिगड़ने के साथ हमारी प्रगति भी रूक जाती है। ऐसा कहा जाता है कि नजर दोष के कारण मनुष्य को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर क्षेत्र में निराशा हासिल होने लगती है।

सिर में हमेशा दर्द बना रहता है और घबराहट होती रहती है। यदि किसी घर को नजर लग जाए तो उस घर में सदैव कलह होता रहता है जिससे अशांति का माहौल बना रहता है। घर-परिवार का कोई न कोई सदस्य किसी न किसी रोग से पीड़ित रहने लगता है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है और खर्च जरूरत से ज्यादा बढ़ जाते हैं। यदि काम-धंधे में नजर लग जाए तो व्यापार ठप हो जाता है।

बुरी नज़र लग जाए तो क्या करे? – Buri nazar se bachne ke upay hindi

आइए आज हम उन अचूक उपायों के बारे में जानते हैं जो बड़े से बड़े नजर दोष को चुटकियों में दूर कर देता है।

  • नजर दोष से बचने के लिए जब कभी भी अपनी या फिर किसे अपने प्रिय की तारीफ करें तो लकड़ी को छूकर ही कुछ बोलें. पश्चिम में लोग अक्सर नजर दोष से बचने के लिए यही उपाय करते हैं।
  • जब आपको लगे कि किसी व्यक्ति विशेष की नजर लगी है तो आप उससे अपने बच्चे के सिर पर हाथ फिरवा कर भी नजर उतार सकते हैं।
  • यदि आपको लगता है कि आपके घर के सामंजस्य या फिर कहें घर को ही किसी की नजर लग गई है तो घर में सुंदरकांड का पाठ करें और प्रतिदिन धूप-दिया जलाएं. इस उपाय को करने से घर के भीतर सकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है और बुरी बलाएं दूर होती हैं।
  • यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे को नजर लग गई है और वह लगातार रोए जा रहा है या फिर चिड़चिड़ा हो गया है तो आप एक तांबे के लोटे में पानी और ताजे फूल लेकर के बच्चे के सिर पर से 11 बार उतारें। इसके बाद उस पानी को किसी पेड़ के नीचे या फिर गमले में डाल दें. इस उपाय को करते ही नजर दोष दूर हो जाएगा।
  • यदि किसी बच्चे को नजर लग जाए तो पारंपरिक उपाय के तौर पर उसे नमक, राई के दाने, पीली सरसों, मिर्च, पुरानी झाडू का एक टुकड़ा लेकर नजर लगे व्यक्ति पर से आठ बार उतार कर आग में जला दें। यदि जलाने पर मिर्च की धांस नहीं आती है तो समझ लीजिए कि उसकी नजर उतर गई।

बुरी नजर से बचना के लिए कोनसा रत्न पहनने? – Buri nazar se bachne ke liye kya pahne

जिस व्यक्ति पर काला जादू/टोना टोटका और बुरी नज़र का प्रभाव हो उसे सुलेमानी हकीक धारण कारन चाहिए। सुलेमानी हकीक धारण करने के लाभ हर तरह के काला जादू और बुरी नजर के प्रभाव से बचाता है और अगर किसी को ऐसा लगता हो कि उस पर किसी की बुरी नजर है तो ऐसी अवस्था में उसे हकीक तुरंत धारण कर लेना चाहिए। नौकरी या व्यवसाय में अगर परेशानी आ रही हो तो भी इस रत्न को धारण करना बहुत लाभदायक रहता है।

इसे किसी भी आयु का व्यक्ति किसी भी दिन पहन सकता है। यह बुरी नजर की बाधा दूर करके सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है। सुलेमानी पत्थर को चांदी के लॉकेट में धारण करके नीले धागे में बांधकर गले में पहनें या अंगूठी भी धारण की जा सकती है शनिवार को पहनने से काफी लाभ होता है। जिन लोगो को शनि, राहु या केतु का बुरा प्रभाव हो उन्हे सुलेमानी पत्थर को धारण करना से काफी लाभ होता है।

शनि, राहु और केतु तीनो ग्रहो का एक रामबाण ईलाज है।  जिनकी सेहत सही नही रहती है और बार बार बीमार होते है तो सुलेमानी हकीक धारण करने से सेहत में काफ़ी अच्छा सुधार होता है।

खास यह कि सुलेमानी हकीक पत्थर को कोई भी व्यक्ति (स्त्री , पुरुष और बच्चा ) धारण कर सकता है क्योंकि इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे – सुलेमानी हकीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free shipping in All over India

On all orders

Easy 7 days returns

7 days money back guarantee

100% Genuine & Certified Products

Offered in the country of usage

100% Secure Checkout

PayPal / MasterCard / Visa