4 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है?
चार मुखी रुद्राक्ष मानसिक रोगो कम करने में आपकी मदद करता है। तथा धारण करने वाले का स्वास्थ्य ठीक रहता है। इसे धारण करने से नर हत्या का पाप दूर होता है और इसे धारण करने से छात्रों की एकाग्रता मजबूत होती है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में शुभ फल प्राप्त होता है। यह न केवल एकाग्रता बल्कि बुद्धि के विकास के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है।
4 मुखी रुद्राक्ष किसका प्रतीक है?
4 मुखी रुद्राक्ष साक्षात् चतुरानन ब्रह्मस्वरूप है। इसको धारण करने पर ब्रह्माजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसे धारण करने वाले को धन प्राप्त होता है और वेपर में टर्की हासिल होती है साथ ही यह रुद्राक्ष बुध का प्रतीक माना जाता है।
4 मुखी रुद्राक्ष की कीमत क्या है?
असली 4 मुखी रुद्राक्ष की कीमत आपको 3500 से 4000 तक मिल जाता है अगर आप हमरी वेब साइट से खरीदते है तो आपको 4 मुखी रुद्राक्ष 1,495.00 का मिल जाता है। 100 % ओरिजिनल साथ ही गोवेर्मेंट अप्रूवल लैब टेस्टेड सर्टिफिकेट।
4 मुखी रुद्राक्ष खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करे – BUY NOW
अपनी राशि के अनुसार राशि रत्न जानने के लिए पंडित जी द्वारा परामर्श करें – 9354299817
4 मुखी रुद्राक्ष कहां पाया जाता है?
रुद्राक्ष नेपाल में पाए जाते है। नेपाल में सबसे बड़े आकार का रुद्राक्ष पैदा होता है तथा यहां के रुद्राक्ष दुर्लभ और अच्छी क्वालिटी के होते हैं। नेपाल में रुद्राक्ष हिमालय के पहाड़ों पर पाए जाते है और इसकेअलावा नेपाल में रुद्राक्ष के पेड़ धरान, ढीगला आदि स्थानों में भी हैं। 14mm – से – 22mm तक के रुद्राक्ष नेपाल में पाए जाते है। जो रुद्राक्ष माला बनाने में इस्तमाल होते है वो रुद्राक्ष इंडोनेशिया में पाए जाते है।