सभी आर्डर पर 300 रुपए की छूट 🎉🎁

मेकअप के बिना पहली बार गर्लफ्रेंड को देखने पर क्या सोचते हैं लड़के

लड़कियों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है और खासतौर पर जब वो अपने ब्‍वॉयफ्रेंड से मिलने या डेट पर जाती हैं तो इस बात का खास ख्‍याल रखती हैं कि वो बेहद खूबसूरत दिखें। खूबसूरत दिखने का सबसे आसान तरीका है मेकअप और आजकल तो कई मेकअप प्रॉडक्‍ट्स आ गए हैं जो मिनटों में शक्‍ल-ओ-सूरत बदल सकते हैं।

वैसे ऐसा जरूरी नहीं है कि लड़कियां लड़कों को इंप्रेस करने के लिए ही मेकअप करती हैं बल्कि वो अपनी पर्सनैलिटी को निखारने के लिए भी मेकअप करती हैं। लेकिन अगर आप भी मेकअप करती हैं और डेट पर जाने से पहले मेकअप करना बेहद जरूरी समझती हैं तो आपको ये बात जान लेनी चाहिए कि लड़के मेकअप के बारे में क्‍या सोचते हैं।

ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी लड़के मेकअप को लेकर एक ही राय रखते हैं। कुछ पुरुषों को अपनी पार्टनर का मेकअप करना अच्‍छा लगता है। आज हम आपको इस लेख के ज़रिए बताने जा रहे हैं जब लड़कियां बिना मेकअप के किसी लड़के के सामने आती हैं तो उसके मन में क्‍या ख्‍याल आते हैं।

और पढ़ें – लिंग का टेढ़ापन क्या होता है? जानें इसके लक्षण, कारण, इलाज और घरेलु उपाय

असल में ऐसी दिखती है

कुछ लड़के अपनी पार्टनर को बिना मेकअप के देखकर चैन की सांस लेते हैं क्‍योंकि उन्‍हें कई दिनों बाद मेकअप की कई परतों के नीचे छिपा अपनी पार्टनर का असली चेहरा देखने को मिलता है।

मेकअप से ये छिपाती थी

पहली बार किसी लड़के के सामने मेकअप के बिना जाने पर वो ये भी सोचने लगते हैं कि आप मेकअप के साथ ही अच्‍छी लगती है और आपको मेकअप की असल में जरूरत है। उन्‍हें आपके चेहरे की खामियां देखकर मेकअप ही प्‍यारा लगने लगता है।

और पढ़ें – बॉयफ्रेंड बनाने वाली लड़कियों में होती हैं ये खास खूबियां

दोबारा मेकअप करके आए

कई पुरुष सीधे तौर पर आपसे ये बात नहीं कहेंगे लेकिन मन में वो सही सोचेंगे कि आपका चेहरा मेकअप के साथ ही हसीन लगता है। काश! आप दोबारा मेकअप कर लें।

इतने मेकअप की क्‍या जरूरत थी

पहली बार आपको बिना मेकअप के देखने के बाद लड़के ये भी सोचने लगते हैं कि आपको इतना मेकअप करने की जरूरत ही क्‍या है। आपको नैचुरली ही इतनी खूबसूरत हैं। उन्‍हें आप मेकअप से ज्‍यादा सिंपल लुक में अच्‍छी लग सकती हैं।

और पढ़ें – Condom Uses, Benefits and Side Effects in Hindi – कंडोम के फायदे और नुकसान

इसके अलावा और क्‍या झूठ है

मेकअप के बगैर आप वो होती हैं जो आप असल में हैं। मेकअप के पीछे छिपे आपके असली चेहरे को देखने के बाद उन्‍हें ऐसा लगता है आपने अपने चेहरे के अलावा उनसे और क्‍या-क्‍या छिपा रखा है।

अगर आप भी बहुत ज्‍यादा मेकअप करती हैं और कभी भी डेट पर बिना मेकअप के जाना पसंद नहीं करती हैं तो पहले जान लें कि आपके पार्टनर को आपका ऐसा करना पसंद है या नहीं। ऐसा ना हो के वो आपसे मिलने पर मेकअप की कई परतों में छिपा आपका असली चेहरा ढूंढने में लगे रहते हों।

अपनी असली खूबसूरती उनसे छिपाना सही नहीं है, इसका गलत असर आपके रिश्‍ते पर भी पड़ सकता है। आप जैसी भी हैं उनके सामने वैसी ही रहें। अगर वो आपसे सच में प्‍यार करते होंगे तो आपको ऐसे ही अपना लेंगे।

अन्य लेख –

जन्म से मुस्लिम नहीं थे जिन्ना, फिर क्यों चाहते थे पाकिस्तान

गर्भ में लड़की हो तो मिलते हैं ये संकेत, ऐसे करें लड़की होने के लक्षण की पहचान

सेक्स से जुड़े 10 मिथक, जिन्हें मान बैठें हैं आप सच

पाक के मैन ऑफ द मैच को भारत के मुकाबले मिलते हैं इतने पैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free shipping in All over India

On all orders

Easy 7 days returns

7 days money back guarantee

100% Genuine & Certified Products

Offered in the country of usage

100% Secure Checkout

PayPal / MasterCard / Visa