सभी आर्डर पर 300 रुपए की छूट 🎉🎁

https   blogs images.forbes.com startswithabang files 2019 03 NASA Dana Berry

राहु और केतु क्या है?

राहु और केतु क्या है? राहु और केतु को ज्योतिष के अनुसार छाया ग्रह कहा जाता है। ये दोनों ग्रह एक ही राक्षस के शरीर से जन्मे हैं। राक्षस के सिर वाला भाग राहु कहलाता है, जबकि धड़ वाला भाग केतु। कुछ ज्योतिष इन्हें रहस्यवादी ग्रह मानते हैं। यदि किसी की कुंडली में राहू और केतु गलत स्थान पर हों तो उसके जीवन में  बड़ा संकट ला देते हैं। लेकिन ये दोनों ग्रह अच्छी जगह बैठे हों तो मालामाल कर देते हैं। ये इतने प्रभावशाली हैं कि सूर्य और चन्द्रमा पर ग्रहण भी इनके कारण ही लगता है। राहु-केतु के लक्षण? यदि कोई व्‍यक्ति जादू-टोने के चक्‍कर में पड़ जाए तो यह भी राहु – केतु  के खराब होने के कारण होता है। रात में नींद न आना, हर समय चिंता में, बेचैनी में जीना, डरावने सपने आना, कोई भी फ़ैसला न ले पाना राहु – केतु  के खराब होने का इशारा है और पानी, आग और ऊंचाई से डरना, बार-बार बीमार होना, परेशान रहना , असफलताओं का पीछा न छोड़ना भी खराब राहु – केतु  का लक्षण है। घर के पत्‍थरों, कांच के अचानक चटकने की घटनाएं होना। बेवजह लोगों से दुश्‍मनी होना, लोगों के साथ धोखेबाजी करना, उनके खिलाफ शाहजिस करने की बातें सोचना भी खराब राहु करवाता है। गंदे नाखून रखना, गंदगी से रहना राहु के निर्बल होने का इशारा है और खराब राहु कई महिलाओं से संबंध बनवाता है , धन हानि कराता है। राहु का कमजोर होना जीवन में दुर्घटनाएं खड़ी करता है। राहु केतु के प्रभाव से क्या होता है? ज्योतिष में राहु-केतु को छाया ग्रह माना गया है। बता दें कि किसी भी व्यक्ति की कुंडली में राहु और केतु के कारण ही कालसर्प योग का निर्माण होता है। मान्यता यह भी है कि राहु-केतु की स्थिति व्यक्ति के पक्ष में न होने से उसका जीवन में बहुत परेशानियां आ जाती हैं। केतु खराब होने से क्या होता है? केतु खराब होने से शरीर की नसों में कमजोरी आ जाती है। केतु के बुरे प्रभाव से चर्म रोग , अक्सर खांसी की समस्या होना , बुरी आदतें लगना , रीढ़ की हड्डी में किसी न किसी तरह की समस्या होना या सुनने की क्षमता कम होना या कान, रीढ़, घुटने, लिंग, जोड़ आदि में समस्या उत्पन्न हो जाती है ये केतु के बुरे प्रभाव।  राहु खराब होने से क्या होता है? राहु खराब हो तो घर की देहरी दब जाती है या खराब हो जाती है। वहीं घर की सीढ़ियों का गलत दिशा में बनना या टूटा-फूटा रहना राहु दोष पैदा करता है। यदि किसकी कुंडली में राहु का बुरा प्रभाव हो तो व्यक्ति नशे की लत में पड़ जाता है। व्‍यक्ति बात-बात पर चिड़चिड़ाता लगता है , साथ ही ऐसे लोग हमेशा अपना रोना ही रोते हैं और भविष्‍य को लेकर बुरी तरह उदासीन हो जाते हैं। घर में बॉशरूम-टॉयलेट का गंदा या टूटा-फूटा रहना राहु को खराब करता है। इसलिए इस मामले में सावधानी बरतें। राहु केतु को कैसे शांत करें? राहु – केतु को शांत करने के लिए ये 5 चीज़ करे। साथ ही गोमेद रत्न धारण करे ये रत्न राहु – केतु को शांत करने में सहायता करगा। अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे – गोमेद रत्न के खरीदें अपनी राशि के अनुसार राशि रत्न जानने के लिए पंडित जी द्वारा परामर्श करें – 9354299817 मां दुर्गा की करें पूजा मां दुर्गा को छायारूपेण कहा जाता है। राहु-केतु छाया ग्रह हैं। इस लिए राहु-केतु के बुरे प्रभावों के बचने के लिए माता दुर्गा की पूजा-अर्चना करनी चाहिए जिससे की राहु – केतु शांत रहे। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा राहु-केतु के बुरे प्रभावों से बचने के लिए नाग पर नाचते हुए भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए। साथ ही मंत्र (ओम नमः भगवते वासुदेवाय) का जाप करें। इन मंत्रों का करें जाप राहु-केतु से जुड़ी समस्या से बचने के लिए उनके बीज मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे जीवन की परेशानियां कम होती हैं। राहु का बीज मंत्र – ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः केतु का बीज मंत्र – ऊं स्रां स्रीं स्रौं सः केतवे नमः  शनिवार को करें पूजा राहु-केतु के बुरे प्रभाव से बचने के लिए 18 शनिवार उनकी पूजा करें। वहीं रत्न गोमेद और लहसुनिया का दान करना चाहिए। इन चीजों का करें दान राहु ग्रह से जुड़ी समस्या से बचने के लिए सरसों, सिक्का, सात प्रकार के अनाज दान करना चाहिए। वहीं केतु के लिए केला, तिल के बीज, काला कंबल दान करना लाभकारी है। राहु को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए? राहु को खुश करने के लिए इन सब चीज़ो का विश्वास ध्यान रखे। ॐ रां राहवे नमः प्रतिदिन एक माला जप करें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें। पक्षियों को रोजाना बाजरा खिलाएं। शिवलिंग को जल दे। एक नारियल 11 साबुत बादाम काले कपड़े में बांधकर बहते पानी में भाह दे। मासा और शराब का सेवन बिल्कुल ना करें। केतु के लिए क्या दान करना चाहिए? राहु केतु को शांत करने के लिए इन चीज़ो का दान करे। राहु ग्रह से जुड़ी समस्या से बचने के लिए सरसों, सिक्का, सात प्रकार के अनाज दान करना चाहिए। वहीं केतु के लिए केला, तिल के बीज, काला कंबल दान करना लाभकारी है। केतु कितने साल की होती है? केतु की महादशा 7 साल की होती है और अंतरदशा 11 महीने से सवा साल तक की होती है। केतु की महादशा बुध और शुक्र के बीच में आती है, यानी पहले बुध की महादशा होती है, फिर केतु के सात साल और बाद में शुक्र के बीस साल। केतु-7 वर्ष, शुक्र 20 वर्ष, सूर्य 6वर्ष, चन्द्र 10वर्ष, मंगल 7वर्ष, राहू 18 वर्ष, गुरु 16 वर्ष, शनि 19वर्ष, बुध 17 वर्ष दशा चक्र में होते हैं इस प्रकार कुल विशोतरी दशा चक्र 120 वर्ष का होता है । राहु की महादशा में किसकी पूजा करनी चाहिए? राहु-ग्रह शिव जी के परम भक्त हैं। इसलिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। सोमवार के दिन व्रत रखे एवं सच्चे मन से शिव जी की आराधना करनी चाहिए। शिव जी के सामने दीपक जले , एवं शिव जी को सफेद खीर, मावे की मिठाई और दूध से बना प्रसाद चढ़ाए

2 mukhi

2 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है?

2 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है? दो मुखी रुद्राक्ष को भगवान शिव और मां पार्वती का रूप माना जाता है। दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को लाभ, शांति,धन, सुख, मकान, संपत्ति, शिक्षा, ज्ञान साथ ही मोक्ष प्राप्त होता है। दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले लोग समाज में पसंद किए जाते है और साथ ही उन्हे समाज मे सम्मान मिलता है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है। दो मुखी रुद्राक्ष को शिव शक्ति का स्वरूप माना गया है, इसलिए इस रुद्राक्ष को धारण करने से प्रेम बढ़ता है, दांपत्य सुख की प्राप्ति होती है और व्यक्ति अच्छा खुशाल जीवन जीता है। माना गया है अगर कोई गर्भवती स्त्री 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करती है, तो गर्भावस्था में उस स्त्री को किसी की भी बुरी नजर नहीं लगती है।बुरी – बाला से बचाता है और गर्भ में पल रहे बच्चे की भी सुरक्षा रहती है और सभी पापों को खत्म करता है और इसको धारण करने से सभी देवी,देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। BUY NOW दो मुखी रुद्राक्ष कौन पहन सकता है? दो मुखी रुद्राक्ष का संबंध चंद्र से है। चंद्र से जुड़ी समस्त दोषों को खत्म करने के लिए दो मुखी रुद्राक्ष धारण किया जाता है। इस ग्रह की अशुभ दशा में व्यक्ति को गंभीर शारीरिक रोगों का सामना करना पड़ता है। मुख्य रूप से गुर्दे और आंख के रोग होते हैं। पारिवारिक संबंधों की मधुरता भी जाती रहती है। अगर चंद्रमा और शुक्र अपनी दशा में बुरे प्रभाव दे रहे हैं तो, दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने से इन ग्रहों के बुरे एवं दुष्प्रभाव दूर करने में भी मदद करता है। इन ग्रहों की बुरी दशा में दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने से कष्टों का निवारण होता है। दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने से जीवन में आने वाले कष्ट दूर होते हैं और किसी भी तरह की चोट लगना एक्सीडेंट होने से भी बचाव होता है। 2 मुखी रुद्राक्ष को कैसे पहचाने? 2 मुखी रुद्राक्ष बादाम जैसे आकर का होता है और इस पर 2 धारियाँ होती है। रुद्राक्ष को पानी में डालने से वह डूब जाता है इस प्रकार आप पहचान कर सकते है 2 मुखी रुद्राक्ष की। 2 मुखी रुद्राक्ष का कीमत क्या है? असली 2 मुखी रुद्राक्ष की कीमत आपको 3500 से 4000 तक मिल जाता है अगर आप हमरी वेब साइट से खरीदते है तो आपको 2 मुखी रुद्राक्ष 1,450.00 का मिल जाता है। 100 % ओरिजिनल साथ ही गोवेर्मेंट अप्रूवल सर्टिफिकेट लैब टेस्टेड। 2 मुखी रुद्राक्ष खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करे – BUY NOW अपनी राशि के अनुसार राशि रत्न जानने के लिए पंडित जी द्वारा परामर्श करें – 9354299817 असली रुद्राक्ष कहाँ मिलेगा? असली रुद्राक्ष आपको हमारी वेब साइट मिल जाता है वो भी अच्छे कीमत में 100 % ओरिजिनल साथ ही गोवेर्मेंट अप्रूवल सर्टिफिकेट लैब टेस्टेड। BUY NOW

4 mukhi

4 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है?

4 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है? चार मुखी रुद्राक्ष मानसिक रोगो कम करने में आपकी मदद करता है। तथा धारण करने वाले का स्वास्थ्य ठीक रहता है। इसे धारण करने से नर हत्या का पाप दूर होता है और इसे धारण करने से छात्रों की एकाग्रता मजबूत होती है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में शुभ फल प्राप्त होता है। यह न केवल एकाग्रता बल्कि बुद्धि के विकास के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है। अग्नि पुराण में इसके बारे में लिखा है कि इसको धारण करने से व्याभिचारी भी ब्रह्राचारी तथा नास्तिक भी आस्तिक हो जाता है। चार मुखी रुद्राक्ष अपने विभिन्न लाभकारी प्रभावों के लिए जाना जाता है जैसे कि थायरॉयड ग्रंथि के कामकाज को विनियमित करने और प्रतिरक्षा में सुधार। 4 मुखी रुद्राक्ष किसका प्रतीक है? 4 मुखी रुद्राक्ष साक्षात् चतुरानन ब्रह्मस्वरूप है। इसको धारण करने पर ब्रह्माजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसे धारण करने वाले को धन प्राप्त होता है और वेपर में टर्की हासिल होती है साथ ही यह रुद्राक्ष बुध का प्रतीक माना जाता है। 4 मुखी रुद्राक्ष की कीमत क्या है? असली 4 मुखी रुद्राक्ष की कीमत आपको 3500 से 4000 तक मिल जाता है अगर आप हमरी वेब साइट से खरीदते है तो आपको 4 मुखी रुद्राक्ष 1,495.00 का मिल जाता है। 100 % ओरिजिनल साथ ही गोवेर्मेंट अप्रूवल लैब टेस्टेड सर्टिफिकेट। 4 मुखी रुद्राक्ष खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करे – BUY NOW अपनी राशि के अनुसार राशि रत्न जानने के लिए पंडित जी द्वारा परामर्श करें – 9354299817 4 मुखी रुद्राक्ष कहां पाया जाता है? रुद्राक्ष नेपाल में पाए जाते है। नेपाल में सबसे बड़े आकार का रुद्राक्ष पैदा होता है तथा यहां के रुद्राक्ष दुर्लभ और अच्छी क्वालिटी के होते हैं। नेपाल में रुद्राक्ष हिमालय के पहाड़ों पर पाए जाते है और इसकेअलावा नेपाल में रुद्राक्ष के पेड़ धरान, ढीगला आदि स्थानों में भी हैं। 14mm – से – 22mm तक के रुद्राक्ष नेपाल में पाए जाते है। जो रुद्राक्ष माला बनाने में इस्तमाल होते है वो रुद्राक्ष इंडोनेशिया में पाए जाते है। BUY NOW

3 mukhi

3 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है?

3 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है? 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के आनेक फायदे है। जिसे स्त्री हत्या जैसे पापों से भी मुक्ति मिलती है , 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढता हैं और मानसिक और शारीरिक शांति मिलती है। यह तनाव से मुक्ति और सफलता पाने में मदद करता है साथ ही यह उन सभी नकारात्मक यादों को मिटाने में मदद करता है जो आपको शर्म और गुस्से से भर देती हैं , पेट की सभी प्रकार की समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। यह जीवन पर मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव आपकी रक्षा करता है साथ ही भूमि विवाद , दुर्घटना और भय जैसी समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद करता है। 3 मुखी रुद्राक्ष कौन पहन सकता है? मेष और वृश्चिक राशि के लोगो के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष बहुत ही शुभ और लाभकारी माना जाया हैं। यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर हो या अस्त हो, तो 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से आपका यह दोष दूर हो जाता हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तीन मुखी रुद्राक्ष का स्वामी मंगल होता है इसलिए मंगल को परशान करने के लिए 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। 3 मुखी रुद्राक्ष किसका प्रतीक है? तीन मुखी रुद्राक्ष साक्षात् अग्नि देव का प्रतीक माना जाया है, इसको धारण करने पर अग्निदेव सदा प्रसन्न रहते हैं। इसे धारण करने से ओज और उर्जा में वृद्धि होती है। यह जाने-अनजाने में पूर्व में हुए तमाम पापों का नाश करता है। 3 मुखी रुद्राक्ष कब धारण करें? तीन मुखी रुद्राक्ष को सावन मास में सोमवार, अमावस्या या पूर्णिमा तिथि के दिन शिव मंत्र से अभिमंत्रित कर धारण करें। 3 मुखी रुद्राक्ष को कैसे धारण करें? रुद्राक्ष को पहले शुद्ध जल से स्नान कराये। फिर पंचामृत (दूध-दही-शहद-घी-गंगाजल) के मिश्रण से स्नान कराने के बाद अंत में गंगाजल से स्नान कराये। घर के पूजा स्थल या किसी शिव मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाकर बैठे। चंदन से तिलक कर तीन मुखी रूद्राक्ष को लाल कपडा बिछाकर पूजास्थल पर अपने सामने रखें। पूजा करने के बाद इस मंत्र का जप 108 बार करें। मंत्र- “ॐ क्लीम नमः” मंत्र जप के बाद महादेव का ध्यान करते हुए दीपक की लौं के ऊपर से रुद्राक्ष को 21 बार छुआए और मन ही मन ॐ नमः शिवाय का जप करते हुए धारण कर लें। 3 मुखी रुद्राक्ष कितने रुपए का आता है? असली 3 मुखी रुद्राक्ष की कीमत आपको 2000 से 2500 तक के बीच मिल जाता है अगर आप हमारी वेब साइट से खरीदते है तो आपको 3 मुखी रुद्राक्ष 1,499.00 का मिल जाता है। 100 % ओरिजिनल साथ ही गोवेर्मेंट अप्रूवल सर्टिफिकेट लैब टेस्टेड। 3 मुखी रुद्राक्ष खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करे – BUY NOW अपनी राशि के अनुसार राशि रत्न जानने के लिए पंडित जी द्वारा परामर्श करें – 9354299817 असली रुद्राक्ष कहाँ मिलेगा? असली रुद्राक्ष दक्षिण भारत में नीलगिरी , मैसूर तथा अन्नामलै क्षेत्रों पाए जाने वाले वृक्ष मजबूत और आदिक बड़े , मोटे होते हैं। इन वृक्षों में 2 से लेकर 11 मुखी तक रुद्राक्ष उत्पन्न होते हैं साथ ही दक्षिण भारत में काजू दाना एकमुखी रुद्राक्ष पाया जाता है। एकमुखी असली नेपाली गोल दाना नायाब होता है। आप इसे आसानी से जीवन मंत्र से प्राप्त कर सकते है। लिंक पर क्लिक कर अपना 3 मुखी रुद्राक्ष आर्डर करे – BUY NOW

best cameras for beginners medium

बेस्ट कैमरा अन्डर 20,000

Canon PowerShot SX620HS Point & Shoot camera गर्नल टाइप – पॉइंट एंड शूट सीरीज – पावरशॉट मॉडल – SX620 HS डिमेनसीऑनस  – 97 (डब्ल्यू) x 57 (एच) x 28 (डी) मिमी वैट – 182 g सेन्सर टाइप – सीएमओएस साइज़ – डाइऐगनल : 767, 6.17 x 4.55 mm , 1/2.3 inch लेंस लेंस टाइप – ज़ूम पोकल लेंगथ – 4.5-112.5 mm ऐपर्चर रेंज – f/3.2-f/6.6 ऐपर्चर ऑटो फोकस – कन्ट्रैस्ट डेटेक्टिओन मैनुअल फोकस – येस ऑप्टिकल ज़ूम – 25 x डिजिटल ज़ूम – 100 x डिस्प्ले & व्यूफाइन्डर दस्पले – एलसीडी डिस्प्ले साइज़ – 3 in डिस्प्ले रेसोल्यूशन – 922k dots फोटोग्राफी फीचर्स फाके डेटेडटीऑन – येस कॉन्टीनऔस शॉट्स – येस सेल्फ टाइमर – 10 seconds, 2 seconds, Custom seconds इनबिलट फ्लैश – येस फ्लैश रेंज – 4 m मैक्स शटर स्पीड – 1/2000 sec इमेज कैमरा रेसोल्यूशन – 20 MP विडिओ रिकॉर्डिंग – 1080p @ 30fps FHD आईएसओ – Auto, 80-3200 व्हाइट बलंकिनग – ऑटो, क्लाउडी, कस्टम, डैलाइट, फ्लोरोसेंट, टंगस्टन इमेज फॉर्मत्स – JPEG कानेक्टिविटी वाई – फाई – Type 802.11 b/g/n यूएसबी पोर्ट – Type 2.0, 480 MB एचडीएमआई – येस पिकतबीरड़गे – येस मेमोरी उपग्रदाबले मेमोरी – येस, उपटों 64 GB बैटरी & पावर बैटरी टाइप – ली – ऑन बैटरी मोडेल – NB-13L वॉरन्टी वॉरन्टी – 2 एयर्स , येस वॉरन्टी कवर्ड – वॉरन्टी ऑफ थे प्रोडक्ट इस लिमिटेड तो ओन्ली मैन्यफैक्चरिंग डएफेक्ट्स कीमत – 17,495 SJCAM SJ8 Dual Screen 4K Sports & Action Camera जनरल ब्रांड – SJCAM मॉडल – SJ8 डूल स्क्रीन टाइप – स्पोर्ट्स एण्ड एक्शन कैमरा सीरीज – SJ8 डूल स्क्रीन डिमेनसीऑनस  – 41 (W) x 28.8 (H) x 30 (D) mm वैट – 80 g सेन्सर टाइप – सीएमओएस डिस्प्ले & व्यूफाइन्डर दस्पले – एलसीडी डिस्प्ले साइज़ – 2.33 in फोटोग्राफी फीचर्स फाके डेटेडटीऑन – येस कॉन्टीनऔस शॉट्स – येस इमेज कैमरा रेसोल्यूशन – 20 MP विडिओ रिकॉर्डिंग – 4K @ 30fps UHD, 2K @ 30fps QHD, 1296P @ 30fps, 1080P @ 60fps FHD, 720P @ 120fps HD आईएसओ – ऑटो इमेज स्टैबलाइज़र – येस इमेज फॉर्मत्स – MP4 कानेक्टिविटी वाई – फाई –  येस यूएसबी पोर्ट – येस मेमोरी उपग्रदाबले मेमोरी – येस, उपटों 128GB बैटरी & पावर बैटरी कपैसिटी – 1200 mAh वॉरन्टी वॉरन्टी – 1 एयर्स , येस वॉरन्टी कवर्ड – मैन्यफैक्चरिंग डएफेक्ट्स नोट कवर्ड इन वॉरन्टी – फिज़िकल डैमिज कीमत – 12,851 Sony Cybershot DSC-H300 Advance Point and Shoot जनरल मॉडल – DSC-H300 टाइप – अड्वान्स पॉइंट एण्ड शूट सीरीज – साइबर – शॉट डिमेनसीऑनस  – 127.5 (W) x 89 (H) x 91.7 (D) mm वैट – 590g सेन्सर टाइप – सुपर  HAD CCD साइज़ – डाइऐगनल : 717, 1/2.3 inch लेंस लेंस टाइप – सोनी लेंस पोकल लेंगथ – 4.5 – 157.5 mm (35 mm Equivalent to 25 – 875 mm) ऐपर्चर रेंज – F3.0 (W) – 5.9 (T) ऑप्टिकल ज़ूम – 35 x डिस्प्ले & व्यूफाइन्डर दस्पले – क्लेयर फोटो / टीएफ़टी एलसीडी डिस्प्ले साइज़ – 3 in डिस्प्ले रेसोल्यूशन – 460.8k dots ऐस्पेक्ट रैशीओ – 4:3, 16:9 फोटोग्राफी फीचर्स फाके डेटेडटीऑन – येस मेटेरींग – मल्टी पैटर्न लाइट मीटरिंग, सेंटर वेटेड लाइट मीटरिंग, स्पॉट लाइट मीटरिंग सेल्फ टाइमर – येस, 2 एण्ड 10 sec फ्लैश रेंज – 0.4 – 6.8 मीटर (डब्ल्यू, आईएसओ ऑटो), 1.5 – 3.6 मीटर (टी, आईएसओ ऑटो), 13.7 मीटर (डब्ल्यू) – 7.2 मीटर (टी) आईएसओ 3200 इमेज कैमरा रेसोल्यूशन – 20.1 MP विडिओ रिकॉर्डिंग – 720p @ 30fps HD आईएसओ – स्टिल इमेज: ऑटो (80, 100, 200, 400, 800, 1600, 3200), मूवी: ऑटो (आईएसओ 200 – 1600 लेवल) व्हाइट बलंकिनग – ऑटो, डैलाइट, क्लाउडी, इंकडेसकेन्ट, फ्लॉरेसन्ट,व्हाइट बलंकिनग: 1-3, फ्लैश, वन पुश, वन पुश सेट कानेक्टिविटी यूएसबी पोर्ट – हाई – स्पीड यूएसबी माइक्रफोन – बिल्ड-इन मोनो बैटरी & पावर बैटरी टाइप – AA Battery कीमत – 14,990 Sony Cybershot DSC-W800 Point & Shoot जनरल ब्रांड – सोनी मॉडल – DSC-W800 टाइप – पॉइंट एण्ड शूट डिमेनसीऑनस  – 97 (W) x 56 (H) x 21 (D) mm वैट – 125g सेन्सर टाइप –  CCD साइज़ – डाइऐगनल : 767, 1/2.3″ (6.17 x 4.55 mm) लेंस ऑटो फोकस – कंट्रास्ट डिटेक्ट (सेंसर), मल्टी-एरिया, सेंटर, ट्रैकिंग, सिंगल ऑप्टिकल ज़ूम – 5 x डिजिटल ज़ूम – येस (10x) डिस्प्ले & व्यूफाइन्डर दस्पले – टीएफ़टी एलसीडी डिस्प्ले साइज़ – 2.7 in डिस्प्ले रेसोल्यूशन – 230.4k  dots फोटोग्राफी फीचर्स फाके डेटेडटीऑन – येस मेटेरींग – मल्टी, सेंटर-वेगहटेड, स्पॉट कॉन्टीनऔस शॉट – 1.0 fps सेल्फ टाइमर – येस, 2 एण्ड 10 sec, पोर्ट्रेट 1/2 इनबिलट फ्लैश – येस फ्लैश रेंज – 3.50 m मैक्स शटर स्पीड – 1/1500 sec इमेज कैमरा रेसोल्यूशन – 20 MP विडिओ रिकॉर्डिंग – 720p @ 30fps HD आईएसओ – ऑटो, 100, 200, 400, 800, 1600, 3200 व्हाइट बलंकिनग – 8 परेसेट्स इमेज स्टैबलाइज़र – येस विडिओ फॉर्मत्स – AVI MPEG4 कानेक्टिविटी यूएसबी पोर्ट – यूएसबी 2.0 (480 Mbit/sec) माइक्रफोन – मोनो बैटरी & पावर बैटरी टाइप – बैटरी पैक बैटरी मोडेल – NP-BN वॉरन्टी वॉरन्टी – 2 एयर्स , येस कीमत – 6,499 Fujifilm Instax Mini 11 Instant Photo Camera जनरल ब्रांड – फुफईफिल्म मॉडल – मिनी 11 सीरीज – INSTAX डिमेनसीऑनस  – 107.6 (W) x 121.2 (H) x 67.3 (D) mm वैट – 293g लेंस पोकल लेंगथ – 60 ऐपर्चर रेंज – F12.7 डिस्प्ले & व्यू फाइन्डर व्यू फाइन्डर – येस फोटोग्राफी फीचर्स कॉन्टीनऔस शॉट – प्रोग्राममेड इनबिलट फ्लैश – येस फ्लैश रेंज – 0.3 to 2.7 m मैक्स शटर स्पीड – 1/2 to 1/250 s फीचर्स अडडिटीऑनल फीचर्स – ऑटोमैटिक फिल्म इन्जेक्शन, रियल इमेज व्यू फाइन्डर, 0.37x, विद टारगेट स्पॉट, कॉंगस्टांग फिरींगस फ्लैश (ऑटोमैटिक लाइट अजस्ट्मन्ट), रीसाइकल टाइम – 0.2 तो 6 सेकोनदस (वेन युसिंग न्यू बैटरीज़), एलईडी इंडिकोटोर इन इक्स्पोशर मीटर बैटरी & पावर बैटरी टाइप – AA-Size 1.5V Alkaline Batteries वॉरन्टी वॉरन्टी – 1 एयर्स , 1 एयर डमेस्टिक वॉरन्टी वॉरन्टी कवर्ड – मैन्यफैक्चरिंग डएफेक्ट्स नोट कवर्ड इन वॉरन्टी – फिज़िकल डैमिजिज़ एक्स्ट्रा सेल्स पककगेस – 1 कैमरा, स्ट्रैप, गलो बटन, ज्वेल, इनस्तृतिओन मैनुअल, वॉरन्टी कार्ड, पैक ऑफ कैमरा फिल्म, 2 बैटरीज़ कीमत – 6,499 Fujifilm Instax Mini 90 Instant Camera जनरल मॉडल – मिनी 90 टाइप – इन्स्टेन्ट डिमेनसीऑनस  – 113.4 (W) x 91.9 (H) x 57.2 (D) mm वैट – 296g सेन्सर साइज़ – डाइऐगनल :  [object Object], [object Object] लेंस लेंस टाइप – ज़ूम ऐपर्चर रेंज – f/12.7 – f/22 ऑप्टिकल ज़ूम – 0x डिस्प्ले & व्यूफाइन्डर दस्पले –  एलसीडी व्यू फाइन्डर – येस , ऑप्टिकल (विंडो) फोटोग्राफी फीचर्स सेल्फ टाइमर – येस इनबिलट फ्लैश – येस मैक्स शटर स्पीड – 1/400 sec एक्स्ट्रा फीचर्स – अदर, पार्टी मोड, किड्स मोड, लैंडस्केप मोड, मैक्रो मोड इक्स्पोशर इक्स्पोशर

New year new phone Top 5 smartphones to launch in 2022 scaled 2

बेस्ट स्मार्ट फोन अन्डर 10000

MICROMAX In 2B परफॉर्मेंस ऑस – एंड्रॉयड V11 चिपसेट – उनीकोस T610 सीपीयू – 1.8 GHz, ओकता कोर परोकेससेर कोर डीटेल – 2x Cortex-A75 1.8 GHz + 6x Cortex-A55 1.8 GHz जीपीयू – माली-G52 MP2 ब्राउजर – हा डिस्प्ले  टाइप – कलर आईपीएस एलईडी स्क्रीन (16M) टच – मल्टीटॉच साइज – 6.52 inches, 720 x 1600 pixels अप्सेक्ट रेश्यो – 20:9 PPI – 469 PPI स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो – 82.6  % नौच – येस वाटर ड्रॉप नाच कैमरा  रियर कैमरा – 13 MP f/1. 8(वाइड एंगल ) 2 MP f/2.4 (डेप्थ सेन्सर) विथ ऑटोफोकस फीचर्स – पैनोरमा, बर्स्ट मोड, टाइम लैप्स, फेस ब्यूटी, नाइट मोड, स्लो मोशन, क्यूआर कोड स्कैनर, प्रो मोड वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p फ़्लैश – एलईडी फ्रंट कैमरा – 5MP f/2.1  (वाइड ऐंगल) विथ स्क्रीन फ़्लैश फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p बैटरी टाइप – नॉन – रिमूवेबल बैटरी साइज – 5000 mAh, ली पॉलीमर टॉक टाइम – 50 hours म्यूजिक प्लेबैक टाइम – 160 hours कीमत – 7,626 REALME C31 परफॉर्मेंस ऑस – एंड्रॉयड V11 चिपसेट – उनीकोस टाइगर T612 सीपीयू – 1.82 GHz, ओकता कोर परोकेससेर कोर डीटेल – 2×1.8 Cortex-A75 1 GHz + 6x Cortex-A55 1.8 GHz जीपीयू – माली-G52 MP2 ब्राउजर – हा डिस्प्ले  टाइप – कलर आईपीएस एलईडी स्क्रीन (16.7M) टच – मल्टीटॉच साइज – 6.52 inches, 720 x 1600 pixels, 60Hz अप्सेक्ट रेश्यो – 20:908 PPI – 270 PPI स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो – 88.7 % फीचर्स – स्क्रीन कंट्रास्ट: 1500:1, 400 निट्स ब्राइट्निस , कलर सैचरैशन: 70%, सपोर्ट सन्लाइट स्क्रीन, 120Hz टच संपलिंग रेट नौच – येस वाटर ड्रॉप नाच कैमरा  रियर कैमरा – 13 MP f/1. 8(वाइड एंगल ) 2 MP (मैक्रो) 2 MP f/2.4 (डेप्थ सेन्सर) विथ ऑटोफोकस फीचर्स – मोड, बर्स्ट, फ़िल्टर, टाइमलैप्स, प्रो, पैनोरमा, मैक्रो, नाइट प्रो, पोर्ट्रेट, एचडीआर, 20 कंटीन्यूअस शॉट्स वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p, 720p, 480p फ़्लैश – एलईडी फ्रंट कैमरा – 5MP f/2.2 फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p बैटरी टाइप – नॉन – रिमूवेबल बैटरी साइज – 5000 mAh, ली पॉलीमर कीमत – 7,677 motorola moto e40 परफॉर्मेंस ऑस – एंड्रॉयड V11 चिपसेट – उनीकोस टाइगर T612 सीपीयू – 1.82 GHz, ओकता कोर परोकेससेर कोर डीटेल – ओकता-कोर 1.8  GHz जीपीयू – माली-G52 आईपी रेटिंग – आईपी52 ब्राउजर – हा डिस्प्ले  टाइप – कलर आईपीएस एलईडी स्क्रीन (16M) टच – मल्टीटॉच साइज – 6.5 inches, 720 x 1600 pixels, 90Hz अप्सेक्ट रेश्यो – 20:9 PPI – 270 PPI स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो – 80.3 % फीचर्स – वाटर रिपेलन्ट डिजाइन, मैक्स विज़न डिस्प्ले नौच – पंच होल कैमरा  रियर कैमरा – 48MP f/1. 79(वाइड एंगल ) 2 MP f/2.4 (मैक्रो) 2 MP f/2.4 (डेप्थ सेन्सर) विथ ऑटोफोकस फीचर्स – पोर्ट्रेट मोड, फोटो, वीडियो, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, एचडीआर, नाइट विजन, मैक्रो विजन, प्रो मोड, हाई-रेज जूम 7, गूगल लेंस इंटीग्रेशन 8 वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p @ 30fps FHD फ़्लैश – एलईडी फ्रंट कैमरा – पंच होल 8MP f/2 फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p @ 30fps FHD बैटरी  टाइप – नॉन – रिमूवेबल बैटरी साइज – 5000 mAh, ली पॉलीमर कीमत – 9,941 REALME C25 परफॉर्मेंस ऑस – एंड्रॉयड V11 चिपसेट – मेडियातेक हेलिओ G70 सीपीयू –  2GHz, ओकता कोर परोकेससेर कोर डीटेल – 2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.7 GHz Cortex-A55 जीपीयू – ARM G52 MC2 ब्राउजर – येस डिस्प्ले  टाइप – कलर एलईडी स्क्रीन (16.7M) टच – मल्टीटॉच साइज – 6.5 inches, 720 x 1600 pixels, 60Hz अप्सेक्ट रेश्यो – 20:09 PPI – 269 PPI स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो – 88.7  % फीचर्स – सन्लाइट स्क्रीन सपोर्ट , COG सीलिंग प्रोसेस, विदेवीणे L3 नौच – वाटर ड्रॉप नौच कैमरा  रियर कैमरा – 13MP f/2.2(मैन) 2 MP f/2.4 (पोर्टरित) 2 MP f/2.4 (मैक्रो) विथ ऑटोफोकस फीचर्स – सपोर्ट 20 कन्टिन्यूअस शूटिंग, फोटोग्राफ फुँकटीऑनस: ब्यूटी , फिलटर्स, HDR, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट, टाइमलैप्स, स्लो-मो, नाइटस्केप, एक्सपर्ट, स्लो-मो वीडियो रिकॉर्डिंग वीडियो रिकॉर्डिंग – 720p, 720P फ़्लैश – एलईडी फ्रंट कैमरा – 8MP f/2 विद स्क्रीन फ्लैश बैटरी  टाइप – नॉन – रिमूवेबल बैटरी साइज – 6000 mAh, ली पॉलीमर फास्ट चार्जिंग – 18w फास्ट चार्जिंग कीमत – 9,999 INFINIX SMART 5A परफॉर्मेंस ऑस – एंड्रॉयड V11 चिपसेट – मेडियातेक हेलिओ A20 सीपीयू – 1.8 GHz, ओकता कोर परोकेससेर कोर डीटेल –  Arm Cortex-A53 जीपीयू – IMG PowerVR GE8300 ब्राउजर – येस डिस्प्ले  टाइप – कलर एलईडी स्क्रीन (16M) टच – मल्टीटॉच साइज – 6.52 inches, 720 x 1560 pixels अप्सेक्ट रेश्यो – 20:9 PPI – 263 PPI स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो – 90.5   % फीचर्स – आई केयर मोड, AGC AS2 ग्लास प्रोटेक्शन नौच – वाटर ड्रॉप नौच कैमरा  रियर कैमरा – 8MP f/2(वाइड ऐंगल) डेप्थ सेन्सर विथ ऑटोफोकस फीचर्स – 18 ऑटो सीन डिटेक्शन, कस्टम बोकेह, एआई एचडीआर, एआई 3डी ब्यूटी, पैनोरमा वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p फ़्लैश – ट्रिपल एलईडी फ्रंट कैमरा – 8MP f/2 (वाइड ऐंगल) विद डूल एलईडी फ्लैश फ्रन्ट विडिओ रिकॉर्डिंग – 1080p बैटरी  टाइप – नॉन – रिमूवेबल बैटरी साइज – 5000 mAh, ली पॉलीमर कीमत – 6,385 POCO M2 RELOADED परफॉर्मेंस ऑस – एंड्रॉयड V10.0 चिपसेट – मेडियातेक हेलिओ G80 सीपीयू – 2 GHz, ओकता कोर परोकेससेर जीपीयू – Arm Mali-G52 ब्राउजर – येस, सुपपोर्ट्स HTML5 डिस्प्ले  टाइप – कलर एलईडी स्क्रीन (16M) टच – मल्टीटॉच साइज – 6.53 inches, 1080 x 2340 pixels अप्सेक्ट रेश्यो – 19:5:9 PPI – 403 PPI स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो – 83.5 % ग्लास टाइप – कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास 3, 2.5 D ग्लास नौच – वाटर ड्रॉप नौच कैमरा  रियर कैमरा – 13MP f/1.79(मैन) 8 MP f/2.2  (अल्ट्र वाइड) 5 MP f/2.4 (मैक्रो) 2 MP f/2.4 (डेप्थ सेन्सर) विथ ऑटोफोकस फीचर्स – नाइट मोड, दस्तावेज़ मोड, सिनेमैटिक पोर्ट्रेट, एचडीआर, पैनोरमा, प्रो मोड, पोर्ट्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p @ 30fps FHD, 720p @ 120/30fps HD फ़्लैश – एलईडी फ्रंट कैमरा – 8MP f/2.3 (मैन) फ्रन्ट विडिओ रिकॉर्डिंग – 1080p @ 30fps FHD बैटरी  टाइप – नॉन – रिमूवेबल बैटरी साइज – 5000 mAh, ली पॉलीमर फास्ट चार्जिंग – 18 W फास्ट चार्जिंग कीमत – 9,999 REALME C15s परफॉर्मेंस ऑस – एंड्रॉयड V10 चिपसेट – कुअल्कोमं सनपदरागों 662 सीपीयू – 2 GHz, ओकता कोर परोकेससेर कोर डिटेल्स – 4×2.0 GHz Kryo 260 Gold & 4×1.8 GHz Kryo 260 Silver जीपीयू – अदरोने 610 ब्राउजर – येस, सुपपोर्ट्स HTML5 डिस्प्ले  टाइप – कलर एलईडी स्क्रीन (16.7M) टच – मल्टीटॉच साइज – 6.52 inches, 720 x 1600 pixels, 60 Hz अप्सेक्ट रेश्यो – 20:9 PPI – 269 PPI स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो – 88.7 % ग्लास टाइप – कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास

xps Gi3iUJ1FwxI unsplash scaled

बेस्ट लैपटॉप अन्डर 20,000

2022 के बेस्ट लैपटॉप अंडर 20,000 रुपए RDP Thin Book जनरल  मॉडल – थिंकबुक 1010 यूटिलिटी – एवरीडे यूज़ डिवाइस टाइप – नेटबुक ओऐस – विंडो 10 प्रो (64 – बिट) डाइमेंशन्स – 224 x 333 x 22 mm वेट – 1.4 kg वारंटी – 1 इयर्स डिस्प्ले  टाइप – LED साइज – 14.1 inches रेसोलुशन – 1366 x 768 pixels पीपीआई – 111 कनेक्टिविटी  वायेफाये – यस ब्लूटूथ – यस युअसबी पोर्ट्स – 2 x USB 3.0, 1 x USB 2.0 HDMI – 1 x HDMI Port माइक्रोफोन इन – यस हैडफ़ोन जैक – यस इनपुट  कैमरा – यस टचपैड – यस इनबिल्ट माइक्रोफोन – यस प्रोसेसर  प्रोसेसर – इंटेल सेलेरॉन स्पीड – 1.1 GHz, क्वाड कोर टर्बो बूस्ट 2.2 GHz कैश – 2MB ब्रांड – इंटेल सेरिरस – सेलेरों मॉडल – N3450 ग्राफ़िक्स  जीपीयू  – इंटेल HD ग्राफ़िक्स 500 ब्रांड – इंटेल मेमोरी  RAM – 4GB हार्ड  डिस्क कैपेसिटी – 64GB एक्स्ट्रा  सेल्स पैकेजेस – थिनबुक 1010, पावर एडॉप्टर, एचडीडी ब्रैकेट, यूजर मैनुअल कीमत – 15,245 AVITA MAGUS NS12 जनरल  मॉडल – NS12T5IN001P यूटिलिटी – बिजनस डिवाइस टाइप – हयबीरद ओऐस – विंडो 10 होम बेसिक (64 – बिट) डाइमेंशन्स – 199.5 x 299 x 14.8 mm वेट – 1.14 kg वारंटी – 1 इयर्स कनेक्टिविटी  वायेफाये – 802.11 a/b/g/n/ac ब्लूटूथ – v4.2 युअसबी पोर्ट्स – 1 x USB 3.0 HDMI – 1 x HDMI Port कार्ड रीडर – माइक्रो आसडी कार्ड स्लॉट माइक्रोफोन इन – यस हैडफ़ोन जैक – यस डिस्प्ले  टाइप – LED टच – येस साइज – 12.2 inches रेसोलुशन – 1920 x 1080 pixels पीपीआई – 176 फीचर्स – फूल HD LED IPS LED डिस्प्ले प्रोसेसर  प्रोसेसर – इंटेल सेलेरॉन N3350 स्पीड – 1.1 GHz, डूल कोर तुरबों बूस्ट उपटों  2.4 GHz कैश – 2MB ब्रांड – इंटेल सेरिरस – सेलेरों मॉडल – N3350 इनपुट  कैमरा – यस कीबोर्ड – इंग्लिश ट्रैवल कीबोर्ड टचपैड – मूलती – टच गेसतूरेस एनबलेड इनबिल्ट माइक्रोफोन – डूल अरै डिजिटल माइक्रफोन स्पीकर – स्टेरीओ स्पेयकर्स ग्राफ़िक्स  जीपीयू  – इंटेल HD 500 ब्रांड – इंटेल मेमोरी  RAM – 4GB DDR3 RAM BUS SPEED – 1600 MHz RAM SLOTS – 1 SOLID STATE DRIVE – 64GB बैटरी  बैटरी – 2 सेल बैटरी कीमत – 17,990 ASUS CX1101CMA-GJ0007 CHROMEBOOK जनरल  सीरीज – चरोमएबूक मॉडल – CX1101CMA-GJ0007 यूटिलिटी – परफॉरमेंस डिवाइस टाइप – नेतबूक ओऐस – क्रोम (64 – बिट) डाइमेंशन्स – 200.9 x 291.6 x 1.95 mm वेट – 1.24 kg वारंटी – 1 इयर्स ऑनसीटे वॉरन्टी कनेक्टिविटी  वायेफाये – Wi-Fi 5(802.11ac) ब्लूटूथ – v5.1 युअसबी पोर्ट्स – 2 x USB Type-C, 2 x USB 3.0 कार्ड रीडर – 1x माइक्रो आसडी कार्ड स्लॉट माइक्रोफोन इन – हा हैडफ़ोन जैक – हा सिक्युरिटी लॉक पोर्ट – केनसिंगतों सिक्युरिटी स्लॉट डिस्प्ले  टाइप – HD LCD साइज – 11.6 inches रेसोलुशन – 1366 x 768 pixels पीपीआई – 135 एंटी ग्लेर स्क्रीन – हा फीचर्स – ब्राइट्निस : 200nits, NTSC: 45% इनपुट  कैमरा – हा कीबोर्ड – 1.5mm केटरवेल टचपैड – हा इनबिल्ट माइक्रोफोन – डूल इन अरै डिजिटल माइक्रफोन स्पीकर – स्टेरीओ स्पेयकर्स प्रोसेसर  प्रोसेसर – इंटेल सेलेरॉन स्पीड – 2.8 Hz,GHz, डूल कोर तुरबों बूस्ट उपटों  2.8 GHz कैश – 4MB ब्रांड – इंटेल सेरिरस – सेलेरों मॉडल – N4020 ग्राफ़िक्स  जीपीयू  – इंटेल UHD ग्राफिक्स 600 ब्रांड – इंटेल मेमोरी  RAM – 4GB LPDDR4 हार्ड डिस्क कपैसिटी – 64GB हार्ड डिस्क इंटरफेस – eMMC बैटरी  बैटरी – 3 सेल बैटरी बैटरी बैकअप – उपटों 13 अवर्स एक्स्ट्रा  सेल्स पैकेज – लैपटॉप, बैटरी, पावर एडॉप्टर, वारंटी दस्तावेज़, यूजर गाइड, यूएसबी ईथरनेट एडेप्टर अदर फीचर्स – 3 सेल ली – आइआन कीमत – 19,990 AVITA Essential NE14A2INC433 जनरल  सीरीज – एससेन्टाइल मॉडल – NE14A2INC433 यूटिलिटी – एव्रीडै उसए डिवाइस टाइप – नेतबूक ओऐस – विंडोज़ विंडो 10 होम (64 – बिट) डाइमेंशन्स – 225 x 321 x 20 mm वेट – 1.38 kg कनेक्टिविटी  वायेफाये – हा ब्लूटूथ – हा युअसबी पोर्ट्स – 2 x युअसबी 3.0 कार्ड रीडर – हा एचडीएमआई – 1 x एचडीएमआई पोर्ट माइक्रोफोन इन – हा हैडफ़ोन जैक – हा डिस्प्ले  टाइप – एलईडी साइज – 14 inches रेसोलुशन – 1920 x 1080 pixels पीपीआई – 157 इनपुट  कैमरा – हा टचपैड – हा इनबिल्ट माइक्रोफोन – हा स्पीकर – 0.8W x 2 प्रोसेसर  प्रोसेसर – इंटेल सेलेरॉन N4000 स्पीड – 1.1 GHz, डूल कोर तुरबों बूस्ट उपटों  2.6 GHz कैश – 4MB ब्रांड – इंटेल सेरिरस – सेलेरों N4000 मॉडल – N4000 ग्राफ़िक्स  जीपीयू  – इंटेल UHD ग्राफिक्स 600 ब्रांड – इंटेल मेमोरी  RAM – 4GB DDR4 सालिड स्टेट ड्राइव – 256GB बैटरी  बैटरी बैकअप – उपटों 6 अवर्स कीमत – 19,790 HP Chromebook 11a जनरल  सीरीज – चरोमएबूक मॉडल – 11A-NA0002MU यूटिलिटी – परफॉरमेंस डिवाइस टाइप – नेतबूक ओऐस – क्रोम (64 – बिट) डाइमेंशन्स – 192.8 x 285 x 16.8 mm वेट – 1.07 kg वॉरन्टी – 1 एयर ऑनसीटे वॉरन्टी कनेक्टिविटी  वाईफाई – रेयलटेक वाई-फाई 5 (2 x 2) ब्लूटूथ – v5 युअसबी पोर्ट्स – 1 x यूएसबी  टाइप-सी , 1 x यूएसबी 2.0 कार्ड रीडर – 3 – इन – 1 कार्ड रीडर (SD, SDHC, SDXC) माइक्रोफोन इन – हा हैडफ़ोन जैक – हा डिस्प्ले  टाइप – एलईडी टच – हा साइज – 11.6 inches रेसोलुशन – 1366 x 768 pixels पीपीआई – 135 एंटी ग्लेर स्क्रीन – हा फीचर्स – एचडी एलईडी बैकलिट डिस्प्ले (73.8% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो) इनपुट  कैमरा – हा कीबोर्ड – फूल स्क्रीन ऐश ग्रे कीबोर्ड टचपैड – एचपी इमेजपैड विद मल्टी-टच जेस्चर सपोर्ट इनबिल्ट माइक्रोफोन – इंटेगरटेड डूल अरै डिजिटल माइक्रफोन स्पीकर – बिल्ट-इन डुअल स्पीकर साउन्ड – बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट सपोर्ट प्रोसेसर  प्रोसेसर – मीडिया टेक MT8183 स्पीड – 2 GHz, ओकता  कोर कैश – 2MB ब्रांड – मीडिया टेक सेरिरस – MT8183 मॉडल – MT8183 चिपसेट – मीडिया टेक SOC ग्राफ़िक्स  जीपीयू  – मीडिया टेक इंटेगरटेड ब्रांड – मीडिया टेक मेमोरी  RAM – 4GB DDR4 सालिड बस स्पीड  – 3200 MHz बैटरी  बैटरी – 2 सेल बैटरी एक्स्ट्रा  इंकलूडेड सॉफ्टवेयर – पूर्व-स्थापित जी-सूट ऐप्स, लिनक्स कर्नेल और ऐप्स, क्रोम वेब एक्सटेंशन, गूगल प्ले स्टोर, एचपी ऑडियो स्विच, एचपी ईप्रिंट, एचपी सपोर्ट असिस्टेंट, ड्रॉपबॉक्स सेल्स पैकेज – लैपटॉप, पावर एडॉप्टर, यूजर गाइड, वारंटी दस्तावेज अदर फीचर्स – 37 WHr ली-आयन पॉलिमर बैटरी फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ, MU-MIMO सपोर्टेड, 100 जीबी गूगल ड्राइव स्टोरेज (फॉर 1 एयर) और 256 जीबी माइक्रो एसडी एक्सपेंडेबल कीमत – 16,516 HP 14Q-CY0005AU जनरल  सीरीज – 14q मॉडल – 14q-cy0005AU यूटिलिटी – परफॉरमेंस डिवाइस टाइप –

images 3

बेस्ट स्मार्ट फोन 2022 अंडर 15000 रुपए

1. MOTOROLA G52 FUSION परफॉर्मेंस चिपसेट – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर – आठ कोर (2.3 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, कोरयो 470 + 1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर, कोरयो 470) आर्किटेक्चर – 64 बिट ग्राफिक्स – ऐड्रीनो 618 रैम – 4 जीबी डिस्प्ले साइज़ – 6.6 inches, 2460 x 1080 pixels, 90 Hz टाइप – कलर ओलेड स्क्रीन आस्पेक्ट रेश्यो – 20:9 पपी – ~402 पपी स्क्रीन तू बॉबी रेश्यो – 99.4% फीचर्स – ब्राइटनेस: 500निट्स नौच – यस पंच होल कैमरा रियर कैमरा – 50mp f / 1.8 (मैन) 8mp f / 2.4 (वाइड एंगल) 2mp f / 2.4 (मार्को) विथ ऑटोफोकस फीचर्स – ड्यूल कैप्चर, स्मार्ट कम्पोजीशन, स्पॉट कलर, शॉट ऑप्टिमाइजेशन, टाइमर स्नेप, प्रो मोड, लाइव फोटो, 360 डिग्री पैनोरमा, प्रोट्राइट मोड, नाईट विज़न, लौ लाइट स्टैकिंग, बेस्ट शॉट, अल्ट्रा – वाइड डिस्टॉरशन करेक्शन, सुपर रेसोलुशन, डिजिटल ज़ूम विडेप रिकॉर्डिंग – 1080p , 720p फ़्लैश – यस, LED फ्रंट कैमरा – पंच होल 16MP f / 2.45 बैटरी  टाइप – नॉन – रिमूवेबल बैटरी साइज – 5000mAh , ली पॉलीमर  बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग – 33W फ़ास्ट चार्जर MOTOROLA G52 FUSION की कीमत ₹14,499 2. Redmi Note 10T 5G परफॉर्मेंस चिपसेट – मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर – मीडियाटेक डाइमेंशन 700 ऑक्टा-कोर; 7nm प्रक्रिया; 2.2GHz क्लॉक स्पीड आर्किटेक्चर – 64 बिट रैम – 4 जीबी डिस्प्ले साइज़ – 6.5 inches (16.51 cm) पैनल  टाइप – IPS LCD स्क्रीन रेसोलुशन – FHD + रेसोलुशन टाइप – 2400 x 1080 Pixels रिफ्रेश रेट – 90Hz Refresh Rate फीचर्स – आस्पेक्ट राशन: 20:9, पिक्सेल डेंसिटी: 405ppi, स्क्रीन तू बॉडी रेश्यो: 91%, स्क्रीन प्रोटेक्शन: कोर्निंग गोरिल्ला गिलास v3, बेज़ेल – लेस्स डिस्प्ले: यस विथ पंच होल डिस्प्ल, टच स्क्रीन: यस कपैसिटिव, टचस्क्रीन: मल्टी – टच, ब्राइटनेस: 500nits, रिफ्रेश रेट: 90 Hz कैमरा  रियर कैमरा – 48 MP + 2 MP + 2 MP रियर कैमरा सेटअप – Triple Camera Setup रियर कैमरा फीचर्स – रिज़ॉल्यूशन: 48 MP f/1.79 वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा (2 “सेंसर आकार, 0.8µm पिक्सेल आकार), 2 MP f/2.4 मैक्रो कैमरा (1.75µm पिक्सेल आकार), 2 MP f/2.4 गहराई कैमरा (1.75µm पिक्सेल आकार) ऑटोफोकस: हाँ छवि संकल्प: 8000 x 6000 पिक्सेल सेटिंग्स: एक्सपोजर मुआवजा, आईएसओ नियंत्रण शूटिंग मोड: निरंतर शूटिंग उच्च गतिशील रेंज मोड (एचडीआर) कैमरा फीचर्स: डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस फ्रंट कैमरा – 8MP फ्रंट कैमरा सेटअप – सिंगल कैमरा फ्रंट कैमरा फीचर्स – 8 MP f/2.0 Primary Camera(1.12µm pixel size) फ़्लैश – यस , लीड फ़्लैश वीडियो रिकॉर्डिंग – 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps बैटरी टाइप – ली पॉलीमर कैपेसिटी – 5000 mAh वायरलेस चार्जिंग – नो क्विक चार्जिंग – 18W fast chargingIn-box 22.5W Charger Redmi Note 10T 5G की कीमत ₹13,999 Redmi Note 11 परफॉर्मेंस  ओएस – एंड्राइड v11 चिपसेट – क्वालकन स्नैपड्रगन 680 सीपीयू – 2.4 GHz, ओक्टा कोर प्रोसेसर कोर डिटेल्स – 4×2.4 GHz Kryo 265 & गोल्डी 4×1.9 GHz Kryo 265सिल्वर जीपीयू – एड्रेनो 610 डिस्प्ले टाइप – एमोलेड, 90Hz, 700 nits, 1000 nits (peak) साइज – 6.43 inches, 99.8 cm2 रेसोलुशन – 6.43 inches, 99.8 cm2 , 1080 x 2400 पिक्सेल , 90 Hz  अप्सेक्ट रेश्यो – 20:9 PPI – 409 PPI स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो – 84.5% गिलास टाइप – कोर्निंग गोरिल्ला गिलास फीचर्स – DCI-P3 वाइड कलर गैमट, रीडिंग मोड 3.0, सनलाइट डिस्प्ले, 700 निट्स, 1000 निट्स (पीक) नौच – हा , पंच होल कैमरा  रियर कैमरा – 50 MP f/1.8 (वाइड एंगल ) 8 MP f/2.2 (अल्ट्रा वाइड) 2 MP f/2.4 (मैक्रो) 2 MP f/2.4 (डेप्थ सेंसर) विथ ऑटोफोकस फीचर्स – एचडीआर , पैनोरमा वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p फ़्लैश – एलईडी फ्रंट कैमरा – पंच होल 13 MP f/2.4 (वाइड एंगल) फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p @ 30fps FHD बैटरी  टाइप – नॉन – रिमूवेबल बैटरी साइज – 5000 mAh, ली पॉलीमर फ़ास्ट चार्जिंग – 33W प्रो फ़ास्ट चार्जर कीमत – 12,999 SAMSUNG GALAXY F22 परफॉर्मेंस ओएस – एंड्राइड v11 चिपसेट -मेडिएटेक हेलिओ G80 सीपीयू – 2 GHz, ओक्टा कोर प्रोसेसर जीपीयू – Arm mali-G52 डिस्प्ले  टाइप – कलर सुपर एमोलेड स्क्रीन (16M) टच – मल्टीटॉच साइज – 6.4 inches, 720 x 1600 pixels, 90 Hz अप्सेक्ट रेश्यो – 20:9 PPI – 274 PPI नौच – वाटर ड्राप नौच कैमरा  रियर कैमरा – 48  MP f/1.8 (वाइड एंगल ) 8 MP f/2.2 (अल्ट्रा वाइड) 2 MP f/2.4 (मैक्रो) 2 MP f/2.4 (डेप्थ सेंसर) विथ ऑटोफोकस फीचर्स – नाईट मोड वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p  @ 30fps FHD फ़्लैश – एलईडी फ्रंट कैमरा – 13 MP f/2 (मैन) विथ स्क्रीन फ़्लैश फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p @ 30fps FHD बैटरी  टाइप – नॉन – रिमूवेबल बैटरी साइज – 5000 mAh, ली पॉलीमर कीमत – 10,932 REALME NARZO 50 परफॉर्मेंस ओएस – एंड्राइड v11 चिपसेट -मेडिएटेक हेलिओ 810 5G सीपीयू – 2.4 GHz, ओक्टा कोर प्रोसेसर कोर डिटेल्स – Arm Cortex-A55, Arm Cortex-A76 जीपीयू – Arm mali-G57 MC2 डिस्प्ले  टाइप – कलर आईपीएस एलईडी स्क्रीन (16.7M) टच – मल्टीटॉच साइज – 6.52 inches, 1080 x 2400 pixels, 90 Hz अप्सेक्ट रेश्यो – 20:9 PPI – 405 PPI स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो – 90.5% फीचर्स – सीओजी सीलिंग प्रोसेस नौच – पंच होल कैमरा  रियर कैमरा – 48  MP f/1.8 (वाइड एंगल ) 2 MP f/2.4 (पोर्ट्रेट) 2 MP f/2.4 (मैक्रो) विथ ऑटोफोकस फीचर्स – सुपर नाइटस्केप, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, अल्ट्रा मैक्रो, एआई सीन रिकग्निशन, एआई ब्यूटी, फिल्टर वीडियो रिकॉर्डिंग – 4K, 1080p, 720p फ़्लैश – एलईडी फ्रंट कैमरा – पंच होल 16MP f/2.1  (वाइड एंगल) विथ स्क्रीन फ़्लैश फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग – 1080p , 720p बैटरी  टाइप – नॉन – रिमूवेबल बैटरी साइज – 5000 mAh, ली पॉलीमर फ़ास्ट चार्जिंग – 33W फ़ास्ट चार्जिंग कीमत – 13,558 Poco M3 Pro 5G परफॉर्मेंस ओएस – एंड्राइड v11 चिपसेट -मेडिएटेक हेलिओ 700 5G सीपीयू – 2.2 GHz, ओक्टा कोर प्रोसेसर कोर डिटेल्स – 4×2.2 GHz Cortex-A76 & 4×2.0 GHz Cortex-A55 जीपीयू – Mail-G57 MC2 डिस्प्ले  टाइप – कलर आईपीएस एलईडी स्क्रीन (16M) टच – मल्टीटॉच साइज – 6.5 inches, 1080 x 2400 pixels, 90 Hz अप्सेक्ट रेश्यो – 20:9 PPI – 405 PPI स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो – 83.7% गिलास टाइप – कोर्निंग गोरिल्ला गिलास फीचर्स – रीडिंग मोड 3.0 , 360डिग्री , एम्बिएंट लाइट सेंसर नौच – पंच होल कैमरा  रियर कैमरा – 48  MP f/1. 79(वाइड एंगल ) 2 MP f/2.4 (पोर्ट्रेट) 2 MP f/2.4 (डेप्थ सेंसर) विथ ऑटोफोकस फीचर्स – एआई कैमरा, एआई ब्यूटिफाई, बोकेह और

1 mukhi

1 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से क्या होता है?

1 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से क्या होता है? एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से मनुष्‍य अपने आप को ईश्‍वर से जुड़ा हुआ महसूस करता है। ये रुद्राक्ष परम शिव की शक्‍ति का कारक है जो कि जीवन और मृत्‍यु के चक्र से मुक्‍ति दिलाता है। इसके साथ ही एक मुखी रुद्राक्ष व्यक्ति के जीवन में अंधकार को दूर करता है और उसमें प्रकाश लाता है। इसके अलावा इसे पहनने से व्यक्ति के भाग्य के द्वार खुलते हैं। इसे मोक्ष प्राप्‍ति का सबसे सरल साधन कहा जा सकता है। एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से आध्‍यात्‍मिक कार्यों में रूचि बढ़ती है। साथ ही व्यक्ति मोह माया के जाल से ऊपर उठ जाता है और धारण करने वाले को जीवन में ख़ुशी वे सुखों – शांति प्रा‍प्‍ति होती है। एक मुखी रुद्राक्ष कौन पहन सकता है? यदि कुंडली में सूर्य कमज़ोर हो या सूर्ये स्थित हो तो एक मुखी रुद्राक्ष का धारण करना चाहिए। इसके अलवा किसी निर्दय ग्रह की दशा या अंतर्दशा चल रही है तो भी 1 मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते है। इसको धारण करने से सूर्य के बुरा प्रभाव दूर हो जाते हैं। अपनी राशि के अनुसार राशि रत्न जानने के लिए पंडित जी द्वारा परामर्श करें – 9354299817 1 मुखी रुद्राक्ष की कीमत कितनी होती है? असली रुद्राक्ष की कीमत आपको 4,000 तक मिल जाता है अगर आप हमरी वेब साइट से खरीदते है तो आपको 1 मुखी रुद्राक्ष 1,899.00 के मिल जाता है। 100 % ओरिजिनल साथ ही गोवेर्मेंट अप्रूवल सर्टिफिकेट लैब टेस्टेड। 1 मुखी रुद्राक्ष खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करे – https://jeewanmantra.com/shop/astro-mantra/rudraksha/ek-mukhi-rudraksha/?cgkit_search_word=1%20mukhi अपनी राशि के अनुसार राशि रत्न जानने के लिए पंडित जी द्वारा परामर्श करें – 9354299817 रुद्राक्ष पहनने के बाद क्या नहीं करना चाहिए? रुद्राक्ष धारण करने वालों को मांस – शराब या अन्य किसी भी प्रकार से जुड़ी नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। एक महत्वपूर्ण बात का विशेष ध्यान रखे कि रुद्राक्ष को कभी भी श्मशान घाट पर पहनकर नहीं जाये। इसके अलावा नवजात के जन्म के दौरान या जहां नवजात शिशु का जन्म होता है वहां भी रुद्राक्ष धारण करके ना जायेऔर महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए। एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान कैसे होती है? 1 मुखी रुद्राक्ष की पहचान अच्छे से करनी के लिए गर्म पानी में रुद्राक्ष को उबालें। अगर वह अपना रंग छोड़ने लगे तो वह रुद्राक्ष असली नहीं है। साथ ही रुद्राक्ष की पहचान का दूसरा तरीका है रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डालें यदि वह पहले रंग से अधिक गहरा रंग प्रतीत हो तो वह असली है अन्यथा रंग में फर्क ना होतो वह रुद्राक्ष असली नहीं है।

premium colombian emerald 4 1

पन्ना रत्न किसको धारण करना चाहिए

ज्योतिष के अनुसार इस रत्न को बुध के लिए अच्छा माना गया है , पन्ना को अंग्रजी भाषा में एमराल्ड कहा जाता है , यह रत्न बुध का ही एक हिस्सा है इसमें इस ग्रह के गुण होते हैं , ज्योतिष के अनुसार पन्ना बुध ग्रह को परसन करता है और मजबूत बनाता है, इस रत्न में हरे रंग की चमक होती है। इसे धारण करने से कुंडली में जो भी दिक्कत परेशानी है वह कम हो जाता है। इसके अलावा पन्ना रत्न अच्छे भविष्य को मजबूत करता है, ज्ञान को बढ़ाता है और मुश्किलों को कम करता है। बुध ग्रह व्यापार, संचार, अंतर्ज्ञान, शिक्षा और बुद्धि का ग्रह है। यह एक ऐसा ग्रह है जो प्रेम और रिश्तो को मजबूत बनाता है, यदि एक प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे को यह रत्न गिफ्ट करते हैं तो उनके बिच प्रेम ओर भी बढ़ जाता है, यह भी माना जाता है की अगर पन्ना रत्न गर्भवती महिला की कमर पर बांध दिया जाए तो डिलीवरी के समय दर्द से आराम मिलता है। क्या मेष लग्न/मेष राशि के जातक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं? मेष राशि वालो को पन्ना रत्न नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए अशुभ माना जाता है। मेष राशि का स्वामी मंगल होता है इसलिए बुध के साथ संगठन नहीं होता है, दूसरा इस लग्न में बुध भाई-बहनों के साथ संबंध और रोगों, कर्ज और शत्रुओं के छठे भाव का स्वामी होता है। पन्ना रत्न पहने की तभी सोचिए जब आपके जीवन में बुध का भाव चल रहा हो या बुध तीसरे, सातवें, दसवें भाव में स्थित हो। मेष राशि वाले लोगो को पन्ना तब धारण करना चाहिए जब बुध छठे भाव में हो या आपके जीवन में नकारात्मक परिस्थति उत्पन हो रही हो। पन्ना रत्न धारण करने से पहले पंडत जी से सहला लें – सहला लेना के लिए संपर्क करे – 9354299817 और बुध की महादशा ख़तम होने के बाद पन्ना रत्न को उतार दे। क्या वृष लग्न/वृषभ राशि के जातक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं? वृषभ राशि के लिए बुध एक बहुत महत्वपूर्ण और शुभ ग्रह है यह लग्नेश शुक्र का मित्र है और इसे वृषभ राशि में शक्ति और शुभ भावो का स्वामी माना गया है, वृषभ राशि का स्वामी बुध दूसरे भाव में होता है। धन, बैंक बैलेंस, वाणी, घरेलू वातावरण और उच्च ज्ञान,सट्टे में लाभ, वार्ता और मंत्रों के कारण पाचवे भाव का स्वामी बन जाता है। जिन लोगो का बुध पहले, दूसरे, पांचवे, नोवे और दसवे भाव में हो उनको पन्ना रत्न जीवनभर धारण करना चाहिए, पर जिन लोगो का बुध पांचवे भाव को छोड़कर अन्य घरो में बुध-शुक्र का योग हो उन्हें पन्ना और हीरा दोनों एक ही अंगूठी में पहनने चाहिएं। पन्ना रत्न धारण करने से धन का प्रभाव बढ़ जाता है, करियर में तरक्की मिलती है और समाज में इज़ात मिलने लगती है। क्या मिथुन लग्न/मिथुना राशि के जातक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं? इस लग्न के लिए बुध एक प्रबल ग्रह है। पन्ना रत्न धारण करने से बुध को बल प्राप्त होता है और यह इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दो चतुर्थांश भावों के कारण केंद्राधिपति दोष से पीड़ित होता है। इस राशि के लिए बुध एक महत्वपूर्ण ग्रह है और मिथुन राशि वाले लोगो के लिए पन्ना जन्म का जरूरी रत्न है क्योंकि यह राशि बुध द्वारा शासित की जाती है। मिथुन राशि का प्रथम स्वामी बुध होता है और जीवन को 40-50 % नियंत्रित करता है। यह धन, सुख, भूमि, वाहन आदि को नियंत्रित करता है और प्रथम भाव का स्वामी होता है। मिथुन राशि के लिए बुध एक प्रभावी ग्रह है। पन्ना रत्न धारण करने से बुध को बल मिलता है और जिन व्यक्तियों का बुध प्रथम, चतुर्थ भाव, पंचम, नौंवे या ग्यारवेह भाव में स्थित हो उन्हें जीवनभर पन्ना रत्न धारण रखना चाहिए। जिन व्यक्तियों की कुण्डली में बुध सूर्य द्वारा शांत हो जाता है या आठवे भाव में होता है तो उन्हें अपने दाहिनी हाथ पर टेप या किसी कपडे की मदद से बांधकर 3 दिनों तक रत्न को धारण करना चाहिए। यदि आपको कोई बुरा प्रभाव या कोई बुरा सपना न आये तो आप पन्ना रत्न धारण कर सकते हो। यदि आपको इससे प्रभाव या कोई बदलाव नहीं देखता है तो आप पन्ना रत्न की अंगूठी या लॉकेट धारण करिए। पन्ना रत्न पहनने से आत्मविश्वास, स्वास्थ्य , भूमि, भवन और सुख से संबंधित मामलों में सफलता मिलती है। क्या कर्क लग्न/कर्क राशि के जातक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं? कर्क राशि वालो के लिए बुध महत्वपूर्ण ग्रह नहीं है क्योंकि ये तीसरे भाव का स्वामी होता है जिसकी वज़ह से कम दुरी की यात्रा नहीं करता और भाई – बहनों के संबंधों में अर्चन लाता है और बारहवे भाव का स्वामी होने के कारण नींद ना आना , पैसो की हानि और बुरी आदतों की लत्त लत जाती है। कर्क राशि के लोगों को पन्ना रत्न तब पहनना चाहिए जब बुध कुंडली के प्रथम, तीसरे, चौथे, सातवे या ग्यारवेह भाव में स्थित हो। सिंह लग्न/सिंह राशि कर सकते हैं व्यक्ति पन्ना रत्न पहनते हैं सिंह राशि में बुध ग्यारवेह ग्रह का स्वामी होता है जो की धन प्राप्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यह बैंक बैलेंस , धन , घरेलू वातावरण , वाणी को प्रभवित करता है। अगर बुध दूसरे, चौथे, पांचवे, सातवे, नौंवे, दसवे या ग्यारवेह भाव में हो तो पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं। पन्ना पहने से धन में लाभ, शक्ति में वृद्धि और समाज में इजात प्राप्त होती है। क्या कन्या लग्न/कन्या राशि के जातक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं? कन्या राशि में बुध स्वयं स्वामी बन जाता ओर इस राशि के लिए सबसे महत्वपूर्ण ग्रह होता है। कन्या राशि वाले व्यक्ति के जीवन में बुध सबसे महत्वपूर्ण ग्रह है क्योंकि यह जीवन की 40 – 50% कार्यों को प्रभावित करता है। इस राशि में बुध पहले भाव का स्वामी और करियर का दसवां चतुर्थांश भाव का स्वामी होता है। जिन व्यक्तियों का बुध प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, पंचम, नौंवे दसवे या ग्यारवेह भाव में स्थित हो, उन्हें जीवनभर पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। क्या तुला लग्न/तुला राशि के जातक पन्ना

Free shipping in All over India

On all orders

Easy 7 days returns

7 days money back guarantee

100% Genuine & Certified Products

Offered in the country of usage

100% Secure Checkout

PayPal / MasterCard / Visa