सभी आर्डर पर 300 रुपए की छूट 🎉🎁

meen rashifal 2022

मीन राशिफल

वर्ष 2022 में 13 अप्रैल को बृहस्‍पति ग्रह मीन राशि के पहले घर में आएगा और 17 मार्च 2022 को राहू मेष राशि (meen rashifal 2022 in hindi) के दूसरे भाव में आएगा। 29 अप्रैल को शनि कुंभ राशि के बारहवें भाव में आएंगें और 12 जुलाई को मकर राशि के ग्‍यारहवें भाव में वक्री होंगें। 30 सितंबर से 21 नवंबर तक शुक्र अस्‍त रहेंगें।

आइए जानते हैं कि मीन राशि के लोगों के लिए साल 2022 कैसा रहेगा।

मीन राशिफल करियर

मीन राशिफल करियर की बात करें तो नौकरी देख रहे या जॉब शुरू करना चाहते हैं तो इस साल आपका यह काम पूरा हो सकता है। मीन राशि के जो लोग पहले से ही नौकरी कर रहे हैं, उन्‍हें काम के क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

मीन राशि करियर के राशिफल में आपको ऑफिस में गुस्‍सा करने से वरना आपकी नौकरी जा सकती है। इस साल आपका ट्रांसफर भी हो सकता है।

अगर मीन राशि वाले करियर के क्षेत्र में वर्ष 2022 में नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो पहले उस कंपनी के बारे में अच्‍छी तरह से जांच-पड़ताल कर जनवरी से अप्रैल के बाद ऑफिस में आपकी स्थिति में कुछ बदलाव आ सकते हैं।

साल की शुरुआत में गुरु वृषभ राशि में 10 जून तक रहेंगें। इस वजह से आपकी जिंदगी थोड़ी अस्‍-व्‍यस्‍त हो जाएगी। अगर आप नए तरीकों से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो अपने नेटवर्क को बढ़ाएं। आगे चलकर शनि की राशि में परिवर्तन आएगा और शनि ग्रह अपना अधिकतर समय तुला राशि में बिताएंगें जो कि आपका अष्‍टम भाव होगा।

इसका प्रभाव आपके पार्टनर की आय पर पड़ेगा। कर्ज चुकाना पड़ सकता है। कोई भी खर्चा करने से पहले घर के बारे में जरूर सोच लें।

पैसों के मामलों पर मीन राशि के जातक अपने पार्टनर की सहमत‍ि लेकर चलें। इससे आगे चलकर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस समय आप अपनी पसंद की कोई लग्‍जरी चीज खरीदने की सोच सकते हैं। लग्‍जरी चीजों पर पैसे खर्च करने के विचार आपके मन में आएंगें। इस समय आपको वही काम करने हैं जिन्‍हें आप अफोर्ड कर सकें। शनि वृश्चिक राशि में आएंगें और यहां ढाई साल तक रहेंगें।

अपना प्रोफेशन बदलने की सोच रहे हैं तो कोई नई डिग्री या सर्टिफिकेट ले सकते हैं। काम में लीडर बनने के लिए आपको प्रोत्‍साहित किया जाएगा। हालांकि, आपको अपने प्रतिद्वंदियों से भी सावधान रहना है।

आर्थिक स्थिति

इस साल की शुरुआत में ही मीन राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। समय के साथ इन खर्चों को कंट्रोल कर पाएंगें। मई से अगस्‍त तक का आपकी आय में वृद्धि हो सकती है।

मीन राशि के आर्थिक पक्ष में कोई पुराना कर्ज चुका सकते हैं। इस साल मीन राशि वालों को पुर्खों की जायदाद मिल सकती है। अचानक धन लाभ के कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जुलाई से दिंसबर के बीच में निवेश करने की सोच सकते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद होगा।

यह वर्ष मीन राशि की आर्थिक स्थिति के लिए सकारात्‍मक रहेगा। 13 अप्रैल तक आपके खर्चे अधिक रहेंगें। शनि के ग्‍यारहवें भाव में आने पर आय भी बढ़ेगी और कर्ज भी खत्‍म होगा।

मीन राशि के आर्थिक पक्ष में आपको अटका हुआ पैसा मिल सकता है। बड़े भाई या दोस्‍त से लाभ मिल सकता है। निवेश के लिए अच्‍छा समय है।

शिक्षा

साल 2022 में मीन राशि-शिक्षा के छात्रों के लिए अच्‍छा समय है। उच्‍च शिक्षा के लिए आपको अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। पढ़ाई करने के लिए विदेश जाने की सोच रहे हैं तो इस साल आपको अच्‍छे अवसर मिलने के योग बने हुए हैं।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे मीन राशि-शिक्षा के छात्रों को सफलता मिल सकती है। किसी बड़े व्‍यक्‍ति या शिक्षक की मदद से लाभ मिल सकता है। पढ़ाई में मेहनत का अच्‍छा फल मिल सकता है।

मीन राशि के लोगों के बच्‍चों के लिए भी साल 2022 सकारात्‍मक रहेगा। 13 अप्रैल को बृहस्‍पति लग्‍न राशि में आएंगें। इस समय बच्‍चों को अपनी मेहनत से सफलता मिल सकती है।

पारिवारिक जीवन

मीन राशि का पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। परिवार के मामले में यह साल आपके लिए मिलाजुला रहेगा। बिजी होने की वजह से आप परिवार के सदस्‍यों के साथ समय नहीं बिता पाएंगें। इसकी वजह से परिवार के किसी सदस्‍य के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं।

बृहस्‍पति के गोचर के बाद मीन राशि का पारिवारिक जीवन अच्छा और सकारात्‍मक होगा लेकिन फिर भी परिवार में आपके लिए तनावपूर्ण स्थिति बनी रहेगी। धैर्य रखें और अपना कंट्रोल ना खोएं।

1 जनवरी से लेकर 11 मई तक बृहस्‍पति ग्रह आपको कई अवसर देगा और आपको नए काम मिलेंगें। अगर जनवरी आपका व्‍यस्‍त रहा तो मंगल के मकर राशि में आने पर आपके जीवन में स्थिरता आ सकती है।

मंगल के मीन राशि में आने पर आपके मन की बात सच हो सकती है। आप सोचने से ज्‍यादा चीजों को महसूस कर पाएंगें जिससे आपके समय की काफी बचत होगी। गर्मी के मौसम में आप सबसे ज्‍यादा प्रैक्टिकल रहने वाले हैं और अपनी कॉमन सेंस से लोगों की मुश्किलों को दूर कर पाएंगें।

नवंबर से दिसंबर तक गुरु आपके लिए सब कुछ बढिया कर देगा। इस समय मीन राशि के लोगों को पारिवारिक जीवन में आनंद की अनुभूति होगी।

वैवाहिक जीवन

मीन राशि के वैवाहिक जीवन के लिए वर्ष 2022 में आपके विवाह और प्रेम का सप्‍तम भाव निष्‍क्रिय रहेगा लेकिन फिर भी आपकी सोशल और मैरिड लाइफ में कुछ सुधार आ सकते हैं।

अप्रैल के महीने में शनि के दूर होने पर मीन राशि के वैवाहिक जीवन की मुश्किलें भी कम होने लगेंगीं। आपका लाइफ पार्टनर आपके प्रति नरम हो सकता है। पिछले दो सालों में आपका वैवाहिक जीवन जितना मुश्किल रहा है, अब उसकी समाप्ति होने वाली है।

अप्रैल के बाद आप अपनी मर्जी से अपने अंदर कुछ बदलाव कर सकते हैं। इससे आप दूसरों को खुश कर पाएंगें और आसानी से नए दोस्‍त बना पाएंगें। अगर मीन राशि के लोगों के वैवाहिक जीवन में मुश्‍किल समय चल रहा था तो अब आपको अपने साथी का प्‍यार और साथ मिल सकता है।

लव लाइफ

वर्ष 2022 में मीन राशि के लोगों की लव लाइफ में तनाव और समस्‍याएं आ सकती हैं। इस साल आपका ब्रेकअप हो सकता है। अगर मीन राशि वाले रिलेशनशिप में हैं तो आप दोनों के बीच कोई मतभेद हो सकते हैं।

मीन राशि वाले अपनी लव लाइफ में अपने लव पार्टनर के साथ बहस ना करें और धैर्य के साथ समस्‍या को सुलझाएं। जून से दिसंबर के बीच में परस्थिति बेहतर हो सकती है।

मीन राशि के शादीशुदा लोगों के जीवन में भी पारिवारिक मुद्दों को लेकर अनबन हो सकती है। अगर आप सिंगल हैं तो इस साल आपको रिलेशनशिप में आने के कई प्रपोजल मिल सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य

मीन राशि वाले स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर साल 2022 मीन राशि के लोगों के लिए मिलाजुला रहेगा। बृहस्‍पति के आपके बारहवें भाव में गोचर करने की वजह से आपकी सेहत बेहतर रहेगी। अगर लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्‍त हैं तो इस समय आपकी पीड़ा बढ़ सकती है। 13 अप्रैल के बाद से आपकी हालत में सुधार आएगा लेकिन ऐसा तभी हो पाएगा जब आप पॉजीटिव रहेंगें और अपने लग्‍न भाव में गुरु को ध्‍यान रखने दें।

मीन राशि वाले सेहत के मामले में योग और मेडिटेशन के साथ संतुलित आहार लें। इससे आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ महसूस करेंगें।

इस साल मीन राशि की सेहत में उन्हें दोबारा कोई पुरानी गंभीर बीमारी घेर सकती है। कोई बड़ी बीमारी होने की संभावना कम ही है। पाचन को लेकर दिक्‍कत, लिवर से जुड़ी कोई मामूली समस्‍या और वायरल इंफेक्‍शन आदि हो सकता है।

मीन राशि वालों को स्वास्थ्य को लेकर अपनी जीवनशैली में अच्‍छे बदलाव करने चाहिए और खानपान की भी अच्‍छी आदतें रखें। इस साल मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। दिमाग को शांत करने के लिए थोड़े ज्‍यादा प्रयास करें।

उपाय

मीन राशि के लिए उपायों की बात करें तो आप नीचे बताए गए मीन के उपाय अपना सकते हैं :

  • अपने धर्मगुरु द्वारा बताई गई बातों का पालन करें।
  • मंदिरों और धार्मिक स्‍थानों पर केला या बेसन के लड्डू दान करें।
  • गले में मीन राशि के जातक दुर्गा बीस यंत्र पहनें और दुर्गाकवच का पाठ करें।
  • रोजाना सूर्य देव को अर्घ्‍य दें।
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free shipping in All over India

On all orders

Easy 7 days returns

7 days money back guarantee

100% Genuine & Certified Products

Offered in the country of usage

100% Secure Checkout

PayPal / MasterCard / Visa