सभी आर्डर पर 300 रुपए की छूट 🎉🎁

shutterstock 1395028838 e1597337470849

जानिए राशि अनुसार किस रुद्राक्ष को पहनने से पलट सकती है आपकी किस्मत

धरती पर रुद्राक्ष को भगवान शिव का आशीर्वाद माना जाता है। मान्‍यता है कि भगवान शिव के पहले अश्रु यानी आंसू के धरती पर गिरने पर Rudraksha की उत्‍पत्ति हुई थी। यही कारण है कि इसे वैदिक शास्‍त्र में इतना महत्‍व दिया जाता है।

आप चाहें तो Rudraksha की मदद से अपने जीवन की सभी समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं। यहां तक कि अपनी राशि अनुसार रुद्राक्ष धारण करने से आपको इसका अधिक लाभ मिल सकता है।

तो चलिए जानते हैं कि राशि अनुसार कौन-सा Rudraksha पहनना चाहिए

मेष राशि के लिए कौन सा रुद्राक्ष

मेष राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल देव हैं इसलिए इस राशि के जातकों के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष शुभ रहेगा। मेष राशि से जुड़े तीन मुखी रुद्राक्ष के स्‍वामी अग्नि देव हैं। इस पवित्र Rudraksha को धारण करने से मेष राशि के जातकों को मंगल और अग्‍नि देव जैसा तेज प्राप्‍त होगा। मानसिक और शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप इसे धारण कर सकते हैं।

वृषभ राशि के लिए रुद्राक्ष

वृषभ राशि पर शुक्र देव की कृपा रहती है और शुक्र देव का छह मुखी रुद्राक्ष है। छह मुखी रुद्राक्ष ज्ञान, बुद्धि और आत्‍मविश्‍वास का प्रतीक है। इस Rudraksha पर भगवान कार्तिकेय की कृपा बरसती है।

मिथुन राशि का रुद्राक्ष

बुध ग्रह की मिथुन राशि वाले जातकों को चार मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। इस रुद्राक्ष के स्‍वामी ब्रह्मा जी हैं और जो भी मिथुन राशि का व्‍यक्‍ति 4 मुखी को धारण करता है उसे मानसिक शांति, एकाग्रता और ध्‍यान लगाने की क्षमता की प्राप्‍ति होती है।

कर्क राशि के लिए रुद्राक्ष

मन के प्रतीक चंद्रमा को कर्क रा‍शि का अधिष्‍ठाता स्‍वामी है। चंद्रमा की कृपा से कर्क राशि के जातकों को दो मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। 2 मुखी रुद्राक्ष पर अर्धनारीश्‍वर का आशीर्वाद होता है। इस Rudraksha को पहनने से आत्‍म-विश्‍वास में वृद्धि होती है और मन शांत रहता है। यह सर्दी-जुकाम से भी बचाता है।

सिंह राशि के लिए रुद्राक्ष

सिंह राशि का स्‍वामी ग्रह सूर्य देव हैं इसलिए आपको एक मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। सिंह राशि का स्‍वामी भगवान शिव हैं। एक मुखी रुद्राक्ष को पहनने से लोकप्रियता, नाम-पैसा, शोहरत की प्राप्‍ति होती है। बीपी और हद्रय रोगों से बचाने में भी यह मदद करता है।

कन्या राशि का रुद्राक्ष

कन्‍या राशि के लोगों को चार मुखी रुद्राक्ष पहनने से लाभ होगा। कन्‍या राशि का स्‍वामी ग्रह बुध और अधिष्‍ठाता देव ब्रह्मा जी हैं। चार मुखी रुद्राक्ष के प्रभाव से व्‍यक्‍ति को मानसिक शांति और एकाग्रता हासिल होती है।

तुला राशि के लिए कौन सा रुद्राक्ष शुभ है

तुला राशि के व्‍यक्‍ति को 6 मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। छह मुखी आपको ज्ञान, बुद्धि और आत्‍मविश्‍वास देगा। तुला राशि का स्‍वामी ग्रह शुक्र और अधिष्‍ठाता देव भगवान कार्तिकेय हैं।

वृश्चिक राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना

वृश्चिक मंगल की राशि है और इसके देवता हनुमान जी हैं। वृ‍श्चिक राशि के लोगों को ग्‍यारह मुखी रुद्राक्ष पहनने से आत्‍म-विश्‍वास, निर्णय लेने की क्षमता, गुस्‍सा कंट्रोल करने और नकारात्‍मक एनर्जी को दूर करने की शक्‍ति मिलती है। यह Rudraksha इम्‍यून सिस्‍टम को भी मजबूत करता है।

धनु राशि के लिए कौन सा रुद्राक्ष अच्छा रहेगा

धनु राशि पर कालाग्नि रुद्र की कृपा रहती है। इस राशि का स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं। धनु राशि के लोगों को पांच मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। इससे आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ती है। बीपी, एसिडिटी और ह्रदय रोगों को दूर करने में यह उपयोगी है।

मकर राशि के लिए कौन सा रुद्राक्ष

मां लक्ष्‍मी की कृपा से मकर राशि के जातकों को सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। मकर राशि का स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं। आपको इस 7 मुखी रुद्राक्ष पहनने से आर्थिक लाभ और संपन्‍नता मिलती है। यह गर्दन में दर्द और हड्डियों से जुड़े विकारों को दूर करता है।

रुद्राक्ष कुम्भ राशि के लिए

कुंभ राशि के लिए रुद्राक्ष 14 मुखी है। आपका स्‍वामी ग्रह शनि देव और भगवान शिव अधिष्‍ठाता देव हैं। 14 मुखी रुद्राक्ष को पहनने से आपकी 6 इंद्रियां जागृत रहती हैं और आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होती है।

मीन राशि वालों के लिए रुद्राक्ष

आपको पांच मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। मीन राशि पर बृहस्‍पति ग्रह का आशीर्वाद होता है आपके देवता कालाग्नि रुद्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free shipping in All over India

On all orders

Easy 7 days returns

7 days money back guarantee

100% Genuine & Certified Products

Offered in the country of usage

100% Secure Checkout

PayPal / MasterCard / Visa