मंगलवार को लोकप्रिय शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया। राहत साहब की मौत हार्ट अटैक से हुई जबकि वो कोराना वायरस से भी संक्रमित थे। उन्होंने अपनी आखिरी सांस श्री अरबिंदो अस्पताल में ली।
समाचार एजेंसी ANI को अस्पताल में राहत साहब का इलाज कर रहे डॉक्टर ने यह खबर दी। उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार दिल का दौरा पड़ा था। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। आपको बता दें कि राहत साहब 60 फीसदी निमोनिया से भी ग्रस्त थे।
अस्पातल में भर्ती हुए उन्हें दो दिन ही हुए थे कि दो बार हार्ट अटैक आ गया। राहत इंदौरी के निधन की खबर सुनते ही पूरा देश शोक में डूब गया है।
बड़े-बड़े गायकों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर खुद उन्होंने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी और यह भी कहा कि उन्हें और उनके परिवार को कोई कॉल न करे। उन्हें पहले से ही हार्ट और शुगर की बीमारी थी।