ज्योतिषशास्त्र में पुखराज (Pukhraj stone) को बृहस्पति ग्रह का रत्न माना गया है। अंग्रेजी में पुखराज को यैलो सफायर (YELLOW SAPPHIRE) भी कहा जाता है। बृहस्पति के शुभ प्रभावों को बढ़ाने और सकारात्मक फल की प्राप्ति के लिए इस रत्न को धारण किया जाता है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक रत्न के फायदे और नुकसान होते हैं और इसी तरह पुखराज को पहनने से भी फायदे के साथ-साथ कभी-कभी नुकसान भी उठाने पड़ते हैं। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि पुखराज रत्न (Pukhraj stone) कब पहनना चाहिए, क्यों पहनना चाहिए और इसे धारण करने के लाभ और हानि क्या हैं।
अभिमंत्रित पुखराज प्राप्त करें
पुखराज रत्न (Pukhraj stone) के लाभ
- मान-सम्मान और यश में वृद्धि के लिए इस रत्न को पहन सकते हैं। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने के पुखराज (YELLOW SAPPHIRE) पहनने की सलाह दी जाती है।
- अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है या उसे पढ़ाई पर ध्यान देने में कठिनाई होती है तो आप उसे गुरु का रत्न पहना सकते हैं। इस रत्न को धारण करने से शिक्षा और करियर के क्षेत्र में सफलता मिलती है।
अभिमंत्रित पुखराज प्राप्त करें
- पुखराज रत्न (Pukhraj stone) पहनने से धारणकर्ता की रुचि अध्यात्म और धामिक कार्यों के प्रति अधिक बढ़ती है।
- यदि किसी व्यक्ति के विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो उसे बृहस्पति का पीला रत्न पहनने से लाभ मिलता है। यह रत्न वैवाहिक सुख में भी वृद्धि करता है।
- मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु एवं मीन लग्न वाले जातक इस रत्न को पहन सकते हैं। इसके शुभ प्रभाव से इन्हें संतान, शिक्षा, धन एवं यश की प्राप्ति होती है।
- इसके अलावा पुखराज के स्वास्थ्य संबंधी लाभ (HEALTH BENEFITS OF WEARING YELLOW SAPPHIRE) होते हैं जैसे कि त्वचा विकार, पाचन समस्या को दूर करने और मानसिक संतुलन एवं बेहतर रक्त संचरण के लिए यैलो सफायर पहन सकते हैं।
पुखराज (YELLOW SAPPHIRE) कहां पाया जाता है
जापान, ब्राजील, मैक्सिको, रूस और श्रीलंका आदि देशों में उत्तम क्वालिटी का यैलो सफायर पाया जाता है। बर्मा की खानों से निकला हुआ यैलो सफायर सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। यहां का सफेद पुखराज भी बहुत मशहूर है।
अभिमंत्रित पुखराज प्राप्त करें
पुखराज किस अंगुली में पहनें
पुखराज रत्न (Pukhraj stone) को सोने की अंगूठी में जड़वाकर तर्जनी अंगुली में धारण करना शुभ रहता है। इसे बृहस्पतिवार की सुबह धारण करना चाहिए।
पुखराज रत्न की कीमत (Pukhraj stone price)
वैदिक ज्योतिष के अनुसार यैलो सफायर की रत्न कीमत (Yellow Sapphire price) इसके ओरिजन, रंग, सफाई और क्वालिटी पर निर्भर करती है। यैलो सफायर की क्वालिटी जितनी ज्यादा बेहतर होगी इसकी कीमत उतनी ही ज्यादा रखी जाएगी।
अभिमंत्रित पुखराज प्राप्त करें
भारत में उच्च क्वालिटी का यैलो सफायर रत्न (YELLOW SAPPHIRE) 2000 रुपए प्रति कैरेट की कीमत पर मिलता है। अगर आपको कोई इससे कम कीमत में रत्न उपलब्ध करवाता है तो हो सकता है कि वो रत्न नकली या खराब क्वालिटी का हो क्योंकि रत्न की जितनी अच्छी क्वालिटी होगी उसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा होगी। यैलो सफायर की कीमत 50000 प्रति कैरेट भी हो सकती है।
ध्यान रहे कि आजकल रत्नों के बाजार में नकली और लैब में तैयार किए गए यैलो सफायर भी मिलते हैं। कम कीमत के लोभ में घटिया या नकली रत्न खरीदने की गलती ना करें क्योंकि ऐसे रत्नों का कोई लाभ नहीं होता है। इन्हें पहनने से आपको किसी भी तरह का लाभ नहीं मिल पाएगा।
अभिमंत्रित पुखराज प्राप्त करें
पुखराज रत्न सेहत (HEALTH BENEFITS OF WEARING YELLOW SAPPHIRE) के साथ-साथ ज्योतिषीय लाभ भी प्रदान करता है। इसे आप अंगूठी या लॉकेट आदि में जड़वाकर पहन सकते हैं। ज्योतिषाचार्य से परामर्श के बाद आप इस रत्न को धारण कर सकते हैं। अभिमंत्रित और सर्टिफाइड पुखराज ऑर्डर करने के लिए इस नंबर पर व्हॉट्सऐप मैसेज करें – 9354299817