3 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है?
3 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के आनेक फायदे है। जिसे स्त्री हत्या जैसे पापों से भी मुक्ति मिलती है , 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढता हैं और मानसिक और शारीरिक शांति मिलती है। यह तनाव से मुक्ति और सफलता पाने में मदद करता है साथ ही यह उन सभी नकारात्मक यादों को मिटाने में मदद करता है जो आपको शर्म और गुस्से से भर देती हैं , पेट की सभी प्रकार की समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। यह जीवन पर मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव आपकी रक्षा करता है साथ ही भूमि विवाद , दुर्घटना और भय जैसी समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद करता है।
3 मुखी रुद्राक्ष कौन पहन सकता है?
मेष और वृश्चिक राशि के लोगो के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष बहुत ही शुभ और लाभकारी माना जाया हैं। यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर हो या अस्त हो, तो 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से आपका यह दोष दूर हो जाता हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तीन मुखी रुद्राक्ष का स्वामी मंगल होता है इसलिए मंगल को परशान करने के लिए 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
3 मुखी रुद्राक्ष किसका प्रतीक है?
तीन मुखी रुद्राक्ष साक्षात् अग्नि देव का प्रतीक माना जाया है, इसको धारण करने पर अग्निदेव सदा प्रसन्न रहते हैं। इसे धारण करने से ओज और उर्जा में वृद्धि होती है। यह जाने-अनजाने में पूर्व में हुए तमाम पापों का नाश करता है।
3 मुखी रुद्राक्ष कब धारण करें?
तीन मुखी रुद्राक्ष को सावन मास में सोमवार, अमावस्या या पूर्णिमा तिथि के दिन शिव मंत्र से अभिमंत्रित कर धारण करें।
3 मुखी रुद्राक्ष को कैसे धारण करें?
- रुद्राक्ष को पहले शुद्ध जल से स्नान कराये।
- फिर पंचामृत (दूध-दही-शहद-घी-गंगाजल) के मिश्रण से स्नान कराने के बाद अंत में गंगाजल से स्नान कराये।
- घर के पूजा स्थल या किसी शिव मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाकर बैठे।
- चंदन से तिलक कर तीन मुखी रूद्राक्ष को लाल कपडा बिछाकर पूजास्थल पर अपने सामने रखें।
- पूजा करने के बाद इस मंत्र का जप 108 बार करें।
मंत्र- “ॐ क्लीम नमः” - मंत्र जप के बाद महादेव का ध्यान करते हुए दीपक की लौं के ऊपर से रुद्राक्ष को 21 बार छुआए और मन ही मन ॐ नमः शिवाय का जप करते हुए धारण कर लें।
3 मुखी रुद्राक्ष कितने रुपए का आता है?
असली 3 मुखी रुद्राक्ष की कीमत आपको 2000 से 2500 तक के बीच मिल जाता है अगर आप हमारी वेब साइट से खरीदते है तो आपको 3 मुखी रुद्राक्ष 1,499.00 का मिल जाता है। 100 % ओरिजिनल साथ ही गोवेर्मेंट अप्रूवल सर्टिफिकेट लैब टेस्टेड।
3 मुखी रुद्राक्ष खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करे – BUY NOW
अपनी राशि के अनुसार राशि रत्न जानने के लिए पंडित जी द्वारा परामर्श करें – 9354299817