सभी आर्डर पर 300 रुपए की छूट 🎉🎁

2 e1596739568956

पहने हुए Gemstone (रत्न) की एनर्जी बढ़ाने के लिए ऐसे करें चार्ज

जीवन की मुश्किलों को हल करने और उनका सामना करने के लिए ज्‍योतिष में रत्‍न धारण करने की सलाह दी गई है। प्रत्‍येक व्‍यक्‍ति को राशि, नाम और जन्‍मतिथि एवं कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार कोई ना कोई रत्‍न पहनने को बोला जाता है।

कई बार लोग रत्‍न धारण तो कर लेते हैं लेकिन उन्‍हें ये शिकायत रहती है कि उन्‍हें जैमस्‍टोन से फायदा नहीं हो रहा। अगर आपने भी लंबे समय से कोई रत्‍न पहना हुआ है तो आपको जान लेना चाहिए कि रत्‍नों की एनर्जी को रिचार्ज करने के लिए समय-समय पर उनकी सफाई करना जरूरी है।

जब भी आप कोई स्‍टोन पहनते हैं तो वो आपको आसपास की नेगेटिविटी से बचाता है और अपनी पॉजीटिव एनर्जी आपको देता है। जैमस्‍टोन सारी नेगेटिविटी को खुद में अवशोषित कर रहा है इसलिए इसे रिचार्ज करना बहुत जरूरी है ताकि ये फिर से आपको नए जैसा लाभ दे सके।

आज इस लेख के ज़रिए हम आपको हर रत्‍न की एनर्जी को रिचार्ज करने के आसान से तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

रूबी को कैसे रिचार्ज करें

रूबी सूर्य का रत्‍न है। इसे रिचार्ज करने के लिए गंगाजल या कोई भी पवित्र जल लें। उसे एक कटोरी में भरें और रूबी रत्‍न (Ruby stone) को गंगाजल में 45 मिनट तक डुबोकर सूर्य की किरणों के सामने रखें। 45 मिनट के बाद माणिक्‍य रत्‍न फिर से रिचार्ज हो जाएगा। सप्‍ताह में हर रविवार के दिन रूबी स्‍टोन को इस तरह रिचार्ज करना है ताकि ये आपकी मुश्किलों को खत्‍म कर सके।

मोती को कैसे रिचार्ज करें

मोती रत्‍न (Pearl stone)को चांदी की धातु में पहना जाता है। अगर आप कोई भी चांदी की चीज़ पहनते हैं तो उसे महीने में एक बार रिचार्ज करना बहुत जरूरी है। हर महीने की पूर्णिमा की रात्रि को मोती रत्‍न रिचार्ज कर सकते हैं। एक कटोरी में पानी लें और उसमें 2-3 बूंद दूध डालें। अब इसमें पर्ल स्‍टोन की अंगूठी या लॉकेट जो भी है उसे डालकर पूर्णिमा की चांदनी रात में चांद के सामने रख दें। अगले दिन सुबह पर्ल स्‍टोन को पानी से साफ कर वापिस पहन लें।

पन्‍ना को कैसे रिचार्ज करें

कम्‍युनिकेशन मजबूत करने, व्‍यापार में तरक्‍की पाने और आर्थिक स्थिरता को पाने के लिए बुध का रत्‍न पन्‍ना पहना जाता है। बुधवार के दिन एक कटोरी में पवित्र जल या गंगाजल भरें और उसमें तुलसी की कुछ पत्तियां डालें। अब इसमें पन्‍ना रत्‍न (Emerald stone) डालकर सूर्य की किरणों के सामने आधे घंटे के लिए रख दें। इस तरह पन्‍ना रत्‍न चार्ज हो जाएगा और एक दम नए स्‍टोन की तरह आपको लाभ देने लगेगा।

पुखराज को कैसे रिचार्ज करें

पुखराज को सोने की धातु में पहना जाता है। इसके अलावा अगर आप सोने का कड़ा या चेन पहनते हैं तो उससे ज्‍योतिषीय लाभ पाने के लिए आपको उसे एक ही तरीके से चार्ज करना होगा। पुखराज देवताओं के गुरु बृहस्‍पति का रत्‍न है और इसे चार्ज करने के लिए हल्‍दी लें और उसे गंगाजल में डाल दें। इब इस जल में पुखराज रत्‍न (Yellow Sapphire stone) रखें और इसे सूर्य की किरणों में बृहस्‍पतिवार के दिन 2 से 3 घंटे के लिए रख दें। आपका यैलो सैफायर स्‍टोन चार्ज हो जाएगा।

नीलम को कैसे रिचार्ज करें

नीलम जो है वो शनि का रत्‍न है और शनि का सूर्य के साथ शत्रु संबंध है इसलिए नीलम को सूर्य की किरणों में चार्ज नहीं करना है। नीलम स्‍टोन (Blue sapphire stone) को रात के समय चार्ज करना होता है। घर के मंदिर या पवित्र स्‍थान में भगवान शिव के सामने रखें। एक कटोरी में गंगाजल भरें और उसमें थोड़ा काला नमक डाल दें। अब इसमें नीलम स्‍टोन रखकर इसे भगवान शिव के सामने रख दें। आपको ये काम शनिवार की रात को करना है। सुबह स्‍टोन निकालें और पानी से साफ करके उसे वापिस पहन लें। बचे हुए पानी को पौधे में डाल दें।

डायमंड (ओपल) को कैसे रिचार्ज करें

डायमंड को शुक्र का स्‍टोन माना गया है। शुक्र‍ हमारे जीवन में प्रेम और भौतिक सुख का कारक माना गया है। अगर कोई डायमंड नहीं खरीद पाता है तो उसे शुक्र का उपरत्‍न ओपल पहनने के लिए कहा जाता है।

अगर डायमंड या ओपल (Opal stone) आपकी स्किन को टच कर रहा है तो इसका मतलब ये काम कर रहा है। इस स्‍टोन को शुक्रवार के दिन चार्ज करना है। इसे चार्ज करने के लिए एक कटोरी में थोड़ी-सी मिट्टी लें। आप पौधे की मिट्टी भी ले सकते हैं या फिर घड़े बनाने वाले कुम्‍हार से भी मिट्टी ला सकते हैं। अब इस मिट्टी में डायमंड या ओपल स्‍टोन को दबाकर शुक्रवार की रात को रख दें। आपको इस स्‍टोन को मिट्टी में दबाकर महालक्ष्‍मी की तस्‍वीर के आगे पूरी रात रखना है। सुबह पानी से धोकर इसे वापिस पहन लें।

गोमेद को कैसे रिचार्ज करें

इसे किसी भी प्राकृतिक तत्‍व के साथ चार्ज नहीं करना है। एक कटोरी में गंगाजल भरें और उसमें थोड़ा-सा काला नमक डालें। अब इसमें गोमेद स्‍टोन (Gomed stone) रखें और इसे मां सरस्‍वती के आगे रख दें। रातभर ऐसे ही रहनें दें और सुबह स्‍टोन को धोकर पहन लें। आपका स्‍टोन चार्ज हो जाएगा।

लहसुनिया को कैसे रिचार्ज करें

लहसुनिया को भी गंगाजल में काला नमक डालकर भिगो दें और इसे भगवान गणेश के आगे रख दें। रातभर के बाद सुबह लहसुनिया स्‍टोन (Lehsunia stone) को धोकर वापिस पहन लें। इसी तरह टाईगर आई स्‍टोन को भी चार्ज करना है।

मूंगा को कैसे रिचार्ज करें

मूंगा मंगल का रत्‍न है और मंगल के सूर्य के साथ मैत्री संबंध हैं इसलिए मूंगा को सूर्य की किरणों में चार्ज कर सकते हैं। गुड़ का पाउडर लें और उसे गंगाजल में डाल दें। अब इसमें लाल मूंगा स्‍टोन (Red coral stone) डालें। मंगलवार के दिन 2 से 3 घंटे के बाद स्‍टोन को वापिस निकालकर पहन लें। गुड़ के पानी को पौधे में डाल दें। आपने कॉपर धातु की जो भी चीज़ पहनी हुई है उसे भी इसी तरीके से चार्ज करना है।

आपने जो जैमस्‍टोन पहने हुए हैं वो हर दिन आपके लिए सुरक्षा कवच के रूप में काम करते हैं और आपके आसपास की नेगेटिव एनर्जी को अपने अंदर ले लेते हैं। इसलिए इन्‍हें चार्ज करना बहुत जरूरी है ताकि ये साफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free shipping in All over India

On all orders

Easy 7 days returns

7 days money back guarantee

100% Genuine & Certified Products

Offered in the country of usage

100% Secure Checkout

PayPal / MasterCard / Visa